ऋषिकेश : संजय गुप्ता संयोजक और विवेक तिवारी सह संयोजक बनाये गए NSUI छात्र संघ चुनाव के लिए


- ऋषिकेश में छात्रसंघ चुनाव में NSUI का अच्छा रहा है प्रदर्शन कई वर्षों से
- अध्यक्ष पद के लिए खास तौर पर NSUI की रणनीति देखने लायक होती है
ऋषिकेश : कांग्रेस भवन रेलवे रोड ऋषिकेश में आगामी महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) चुनाव में प्रत्याशियों के विषय पर सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ व छात्र नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक की गई ।बैठक की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह मियां एडवोकेट ने कहा कि ऋषिकेश परिसर श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के लिए सर्वसम्मति से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय गुप्ता को चुनाव संयोजक व विवेक तिवारी को सह संयोजक की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से सोपी गई है, और अब संयोजक व सह–सहसंयोजक के दिशा निर्देशनुसार चुनाव की रणनीति, चुनाव प्रचार–प्रसार कार्यक्रम की रूप रेखा तय की जायेगी, साथ ही सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ अधिकृत प्रत्याशियों की जीत के लिए कार्य करेंगे, साथ ही आज वरिष्ठ छात्र नेता नित्यानंद राय ने अपने दर्जनों साथियों के साथ एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की और कहा कि हमारे सभी अधिकृत प्रत्याशियों के लिए विजयश्री के लिए काम करूंगा।