ऋषिकेश : सनातन पर धर्मांतरण, लव जिहाद और सूखे नशे से हो रहा है आक्रमण, केंद्र सरकार राष्ट्रब्यापी कानून बनाये : रसिक महाराज

कुम्भ क्षेत्र मांस मदिरा से मुक्त कर सरकार कुम्भ से पहले, खाली घोषित होने से कुछ नहीं होगा : रसिक महाराज

Ad
ख़बर शेयर करें -
संबोधन करते हुए रसिक महाराज

ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) सनातन धर्म विकास परिषद,  उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री का दर्जा) रसिक महाराज शनिवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे थे. मनोनीत होने के बाद वे पहली बार ऋषिकेश पहुंचे थे. शनिवार शाम  को वे शत्रुघ्न घाट पहुंचे. इस अवसर पर उनका  पारंपरिक ढोल दमाऊ के साथ स्वागत अभिनन्दन किया गया. राम झूला पार्किंग से वे पैदल गाजे बाजे के साथ शत्रुघ्न मंदिर पहुंचे. इस दौरान उनका  स्वागत अभिनंदन किया मंदिर के महंत मनोज द्विवेदी ने. उन्हूने शत्रुघ्न मंदिर में दर्शन के उपरांत, घाट पर गंगा पूजन भी किया.  इस दौरान उनके साथ हरिद्वार स्थित भारत माता मंदिर के महामंडलेश्वर ललितानन्द महाराज, समाजसेवी  रमा बल्लभ भट्ट, महंत रवि प्रपन्नाचार्य  व् अन्य लोग मौजूद थे. महाराज का भव्य स्वागत अभिनंदन शत्रुघ्न घाट पर माँ गंगा आरती से पहले  किया गया. इस दौरान  महाराज ने मां गंगा का पूजन किया.

उसके बाद  पत्रकारों से बात करते हुए कहा,  सनातन धर्म पर आज के समय में  तीन तरह से आक्रमण हो रहा है. हमें इससे लड़ने की अब  जरुरत है. धर्मांतरण, लव जिहाद और सूखा नशा. ये तीन तरह से आक्रमण  हो रहा है. मैं मांग करता हैं केंद्र सरकार से  इनके खिलाफ  राष्ट्रव्यापी  कानून बनाया जाए. ताकि हर राज्य इसको लागू करने के लिए बाध्य हो जाये. उन्हूने कहा आज गौ गंगा और गीता खतरे में है. हमें इसको बचाना है. साथ ही कहा हर घर से एक संत बनना चाहिए.  हरिपुर कलां में एक विद्यालय के कार्यक्रम को स्मरण करते हुए उन्हूने बताया,  कोई कह रहा था डॉक्टर निकले, इंजिनियर, आईएस अधिकारी इत्यादि निकले विद्मैंयालय से बनकर, मैंने  कहा ये सब तो निकले अच्छी बात है, इस  विद्यालय से संत भी निकलना चाहिए. आज संतों की जरुरत है. अगर  सनातन को बचना है तो.

ALSO READ:  UK : मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखण्ड महक क्रांति नीति-2026-36 का किया शुभारम्भ, सुगन्धित फसलों की होगी खेती

——————————————

कुम्भ से पहले मांस मदिरा से मुक्त करवाये राज्य सरकार कुम्भ क्षेत्र को –

रसिक  महाराज ने ग्रामीण क्षेत्र को कुम्भ क्षेत्र घोषित करने की मांग के सवाल पर,  जवाब में कहा, खाली कुम्भ घोषित होने से कुछ नहीं होने वाला, हरिद्वार से लेकर देवप्रयाग तक कुम्भ क्षेत्र कहलाता है. इसको मांस और मदिरा से मुक्त करे राज्य सरकार. उन्होंने आम जन से आह्वान किया हर परिवार से एक संत बनना चाहिए.  आज संतों की जरुरत है. सनातन को बचाना है तो संतों को आगे आने होगा अब. साथ ही उम्मीद जाहिर की जैसे उत्तर प्रदेश सरकार ने भव्य, दिव्या कुम्भ का आयोजन करवाया था…ऐसे ही उत्तराखंड सरकार भी आयोजित करवाएगी.

कमल सिंह राणा स्वागत करते हुए

गोरखपुर में गोरक्ष पीठ में होगा आगामी 14 जनवरी को भव्य क्रायक्रम-

महाराज ने जानकारी देते हुए बताया, आगामी 14 जनवरी को गोरखपुर में गोरक्ष धाम पीठ में अक बड़ा योजन होगा. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री, कार्यकर्ता अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसको हम संकल्प यात्रा के रूप मना रहे हैं. एक सन्देश जायेगा समाज में इस यात्रा से.

——————————————

शत्रुघ्न घाट बनेगा अन्तराष्ट्रीय लेवल का –

शत्रुघन घाट को राष्ट्रीय ही  नहीं अंतराष्ट्रीय लेवल का बनाया जायेगा…मैंने यहाँ आकर देखा है अब….जिसके लिए तन मन धन जो भी जरुरी होगा सब किया जायेगा. उन्होंने कहा जो भी आता है पल्ली पार चला जाता है. अब इस पार  भी आयेंगे यहाँ पर और भव्यता, दिव्यता से काम होगा.यहाँ पर महंत मनोज द्विवेदी जी ने काफी अच्छा काम किया है.
—————————————
जनवरी -फ़रवरी में पंजाब का दौरा करेंगे नशे के खिलाफ जन जागरण अभियान होगा शुरू 
महाराज ने कहा पहले जो सरकार थी उसने कोई कसर छोड़ी पंजाब के युवाओं को नशे में धकेलने में और अब जो सरकार आयी वो भी नशा नहीं रोक पायी….सब जानते हैं वे क्या कर रहे हैं…अब मेरी यात्रा जनवरी से फरवरी तक पंजाब की यात्रा रहेगी. इस दौरान नशे के खिलाफ जनजागरण अभियान चलेगा. उन्हूने उड़ता पंजाब फिल्म का भी जिक्र किया. फिल्म क्योँ बनी किस आधार पर बनी सब जानते हैं. एसएसपी देहरादून से भी कर चुके हैं महाराज मुलाकात धर्मांतरण और लव जिहाद को लेकर. महाराज ने उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के लिए  उपस्थित गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया….इस दौरान शत्रुघ्न मंदिर के  महंत  मनोज द्विवेदी, हरिद्वार भारत माता मंदिर के महामंडलेश्वर  ललिताननद  महाराज,दांडी बाड़ा से  केशव स्वरुप महाराज, तुलसी मानस मंदिर के महंत  रवि प्रपन्नाचार्य, तीलू रौतेली पुरुष्कार से नवाजी गयी सामाजिक कार्यकर्ता  रीना उनियाल, तपोवान वासी समाजसेवी  रमा बल्लभ  भट्ट, बीआरओ के पूर्व अधिकारी  कमल सिंह राणा,सुरकंडा माता मंदिर के उपासक आचार्य अजय  बिजल्वाण, नगर पालिका मुनि की रेती अध्यक्ष  नीलम बिजल्वाण, हिमांशु बिजल्वाण, डॉक्टर जनार्दन कैरवान व अन्य लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम का शानदार सञ्चालन शिक्षाविद संस्कृत के ज्ञाता सुभाष डोभाल द्वारा किया गया.

Related Articles

हिन्दी English