ऋषिकेश : सनातन पर धर्मांतरण, लव जिहाद और सूखे नशे से हो रहा है आक्रमण, केंद्र सरकार राष्ट्रब्यापी कानून बनाये : रसिक महाराज
कुम्भ क्षेत्र मांस मदिरा से मुक्त कर सरकार कुम्भ से पहले, खाली घोषित होने से कुछ नहीं होगा : रसिक महाराज

ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) सनातन धर्म विकास परिषद, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री का दर्जा) रसिक महाराज शनिवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे थे. मनोनीत होने के बाद वे पहली बार ऋषिकेश पहुंचे थे. शनिवार शाम को वे शत्रुघ्न घाट पहुंचे. इस अवसर पर उनका पारंपरिक ढोल दमाऊ के साथ स्वागत अभिनन्दन किया गया. राम झूला पार्किंग से वे पैदल गाजे बाजे के साथ शत्रुघ्न मंदिर पहुंचे. इस दौरान उनका स्वागत अभिनंदन किया मंदिर के महंत मनोज द्विवेदी ने. उन्हूने शत्रुघ्न मंदिर में दर्शन के उपरांत, घाट पर गंगा पूजन भी किया. इस दौरान उनके साथ हरिद्वार स्थित भारत माता मंदिर के महामंडलेश्वर ललितानन्द महाराज, समाजसेवी रमा बल्लभ भट्ट, महंत रवि प्रपन्नाचार्य व् अन्य लोग मौजूद थे. महाराज का भव्य स्वागत अभिनंदन शत्रुघ्न घाट पर माँ गंगा आरती से पहले किया गया. इस दौरान महाराज ने मां गंगा का पूजन किया.
उसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, सनातन धर्म पर आज के समय में तीन तरह से आक्रमण हो रहा है. हमें इससे लड़ने की अब जरुरत है. धर्मांतरण, लव जिहाद और सूखा नशा.… ये तीन तरह से आक्रमण हो रहा है. मैं मांग करता हैं केंद्र सरकार से इनके खिलाफ राष्ट्रव्यापी कानून बनाया जाए. ताकि हर राज्य इसको लागू करने के लिए बाध्य हो जाये. उन्हूने कहा आज गौ गंगा और गीता खतरे में है. हमें इसको बचाना है. साथ ही कहा हर घर से एक संत बनना चाहिए. हरिपुर कलां में एक विद्यालय के कार्यक्रम को स्मरण करते हुए उन्हूने बताया, कोई कह रहा था डॉक्टर निकले, इंजिनियर, आईएस अधिकारी इत्यादि निकले विद्मैंयालय से बनकर, मैंने कहा ये सब तो निकले अच्छी बात है, इस विद्यालय से संत भी निकलना चाहिए. आज संतों की जरुरत है. अगर सनातन को बचना है तो.
——————————————
कुम्भ से पहले मांस मदिरा से मुक्त करवाये राज्य सरकार कुम्भ क्षेत्र को –
रसिक महाराज ने ग्रामीण क्षेत्र को कुम्भ क्षेत्र घोषित करने की मांग के सवाल पर, जवाब में कहा, खाली कुम्भ घोषित होने से कुछ नहीं होने वाला, हरिद्वार से लेकर देवप्रयाग तक कुम्भ क्षेत्र कहलाता है. इसको मांस और मदिरा से मुक्त करे राज्य सरकार. उन्होंने आम जन से आह्वान किया हर परिवार से एक संत बनना चाहिए. आज संतों की जरुरत है. सनातन को बचाना है तो संतों को आगे आने होगा अब. साथ ही उम्मीद जाहिर की जैसे उत्तर प्रदेश सरकार ने भव्य, दिव्या कुम्भ का आयोजन करवाया था…ऐसे ही उत्तराखंड सरकार भी आयोजित करवाएगी.

गोरखपुर में गोरक्ष पीठ में होगा आगामी 14 जनवरी को भव्य क्रायक्रम-
महाराज ने जानकारी देते हुए बताया, आगामी 14 जनवरी को गोरखपुर में गोरक्ष धाम पीठ में अक बड़ा योजन होगा. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री, कार्यकर्ता अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसको हम संकल्प यात्रा के रूप मना रहे हैं. एक सन्देश जायेगा समाज में इस यात्रा से.
——————————————

शत्रुघ्न घाट बनेगा अन्तराष्ट्रीय लेवल का –



