ऋषिकेश : संतों ने दिया आशीर्वाद, रघुनाथ दास महाराज बने महंत, उत्तराधिकारी महन्ताई चादर विधि कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • कार्यक्रम   की अध्यक्षता द्वाराचार्य श्रीमद जगतगुरु योगानंन्दाचार्य स्वामी दयाराम देवाचार्य ने की
  • रघुनाथ दास महाराज की उत्तराधिकारी महन्ताई चादर कार्यक्रम हुआ आयोजित 
  • सनातन धर्म की रक्षा के लिए युवा संतो को आगे आकर सनातन धर्म की ध्वजा को आगे बढ़ना चाहिए-महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वरदास  महाराज
ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) प्राचीन जानकी गुफा ब्रह्मपुरी ऋषिकेश महामंडलेश्वर  चक्रपाणि दास महाराज के शिष्य  रघुनाथ दास महाराज का उत्तराधिकारी महन्ताई चादर विधि   का कार्यक्रम  विरक्त वैष्णव मंडल समिति  ऋषिकेश श्री रामानंद वैष्णव विरक्त मंडल समिति हरिद्वार ने बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ.
रविवार को  प्राचीन जानकी गुफा ब्रह्मपुरी ऋषिकेश महामंडलेश्वर  चक्रपाणि दास महाराज के शिष्य  रघुनाथ दास महाराज का उत्तराधिकारी महन्ताई  चादर  विधि   विरक्त वैष्णव मंडल समिति ऋषिकेश एवं  रामानंद वैष्णव विरक्त मंडल समिति हरिद्वार के सानिध्य में महामंडलेश्वर श्री महंत  जगद्गुरु  के द्वारा समस्त ऋषिकेश हरिद्वार अयोध्या सभी जगह  के संत महात्माओं ने महन्ताई  चादर विधि संपन्न की. कार्यक्रम   की अध्यक्षता द्वाराचार्य श्रीमद जगतगुरु योगानंन्दाचार्य स्वामी दयाराम देवाचार्य ने की.  इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वरदास  महाराज ने कहां की  सनातन धर्म की रक्षा के लिए युवा संतो को आगे आकर सनातन धर्म की ध्वजा को आगे बढ़ना चाहिए. हमारी पौराणिक सभ्यता को जोड़ते हुए सनातन धर्म के लिए गुरु परंपरा को आगे बढ़ने का सबसे सरल मार्ग है. गुरु भक्ति कथाओं के माध्यम से हमें लोगों को जागरुक कर सनातन धर्म से जोड़ते हुए हमें युवाओं को नशा मुक्ति के लिए जागरूक करना चाहिए. जिससे हमारा युवा आगे बढ़ सके और बुराइयों को छोड़कर आध्यात्मिक की ओर आगे बढ़ सके. इस अवसर पर द्वाराचार्य श्रीमद् जगतगुरु योगानन्दाचार्य स्वामी दयाराम देवाचार्य, महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास  महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी वृंदावन  दास महाराज, महामंडलेश्वर विष्णु दास,  महाराज महामंडलेश्वर दुर्गा दास,  महाराज महामंडलेश्वर हठ योगी  महाराज, महामंडलेश्वर हरिचरण दास, महाराज तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष गोपालाचार्य महाराज,   महंत सूरज दास,  महाराज महंत पहलाद दास,  महाराज  महामंडलेश्वर चक्रपाणि दास महाराज के उत्तराधिकारी महंत स्वामी रघुवर दास को सभी जगतगुरु महामंडलेश्वर महंतो एवं ऋषि कुमारों के वेद मंत्रो के द्वारा सभी आए हुए वैष्णव ने उत्तराधिकारी महंत स्वामी रघुनाथ दास को  महन्ताई चादर पुष्पहार  पहनकर विरक्त वैष्णव मंडल  समिति ऋषिकेश एवं श्री रामानंन्दीय श्री वैष्णव मंडल हरिद्वार में महंत घोषित  कार्यक्रम के दौरान आए हुए सभी संत  महंतो जगद्गुरु महामंडलेश्वर का  वर्तमान बने महंत  स्वामी रघुनाथ  दास  महाराज ने सभी संत महात्माओं महामंडलेश्वरों को सोल पुष्प हार पहनाकर आदर सम्मान किया.  वर्तमान में बने महंत स्वामी रघुनाथ दास ने  विरक्त वैष्णो मंडल समिति ऋषिकेश एवं श्री रामानंद वैष्णव विरक्त मंडल हरिद्वार को विश्वास दिलाते हुए कहा कि मैं अपना पूरा जीवन सनातन धर्म की रक्षा एवं उसके उत्थान में लगा दूंगा कहीं भी संतों की रक्षा एवं संतों की हितों के लिए मेरा जीवन समर्पित रहेगा उन्होंने अपने पुरखों की परंपरा को में आगे बढ़ाऊंगा.

Related Articles

हिन्दी English