ऋषिकेश : पर्यावरण संरक्षण एवं गंगा की स्वच्छता के विषय पर चर्पचा के लिए संत एकत्रित हुए वैदिक फाउंडेशन हिमालय योगालय आश्रम में

- ऋषिकेश और हरिद्वार के संत एकत्रित हुए गंगा किनारे वैदिक फाउंडेशन हिमालय योगालय आश्रम में
- पर्यावरण संरक्षण एवं गंगा की स्वच्छता के विषय पर रखे विचार वक्ताओं ने
ऋषिकेश : समाज में संत चिंतन करते हैं तो समाज में सकारात्मक बदलाव आता है. पर्यावरण संरक्षण एवं गंगा की स्वच्छता के विषय पर चर्पचा के लिए संत एकत्रित हुए वैदिक फाउंडेशन हिमालय योगालय आश्रम में. इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण संवर्धन जन चेतना अभियान गोमुख संकल्प यात्रा के संयोजक तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज के सानिध्य में वैदिक फाउंडेशन हिमालय योगालय आश्रम में बैठक का आयोजन किया गया. बैठेक में संतों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं गंगा की स्वच्छता पर विचार किया गया. हरिद्वार से अखिल भारतीय संत समिति प्रदेश महामंत्री स्वामी अरुण दास महाराज परमाध्यक्ष जगन्नाथ आश्रम, स्वतंत्रता चैतन्य, दर्शनी चैतन्य, आरती चैतन्य, भैरवी चैतन्यम व अन्य साधकों ने भी अपनी-अपने विचार रखे. सभी वक्ताओं ने पर्यावरण को बचाने के लिए ठोस प्रयास करने की बात कही. न केवल भारत बल्कि समपूर्ण विश्व में. सभी ने कहा, पर्यावरण, गंगा मां को स्वच्छ और निर्मल एवं पौधारोपण कर पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है. इस अवसर पर महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने गोमुख से लाया वह पवित्र जल स्वामी शंकर तिलक महाराज के प्रतिनिधि के रूप में स्वतंत्रता चैतन्य को अमृत स्वरूप भेट किया.