ऋषिकेश : साहिल गुप्ता का शव बरामद पशुलोक बैराज से, SDRF ने किया बरामद पांच दिन बाद

ऋषिकेश : पशुलोक बैराज से एक शव बरामद हुआ शुक्रवार को. शिनाख्त होने के बाद छात्र साहिल गुप्ता का बताया जा रहा है. आपको बता दें, 28 अप्रैल को गोवा बीच पर डूब गया था गंगा नदी में साहिल गुप्ता. साहिल और नेहा शर्मा दो लोग डूबे थे. ग्रुप में घूमने आये थे ऋषिकेश. नहाते समय दोनों डूब गए थे. इनके साथ आये चार अन्य को बचाया गया था राफ्टिंग गाइड ने. शव की परिजनों ने शिनाख्त कर ली है. एम्स पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है शव को पुलिस ने.