ऋषिकेश : संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे रायवाला…चिंतन शिविर में होगी संघ की आगामी 20 साल की योजना तैयार

ख़बर शेयर करें -

रायवाला/ऋषिकेश : आरएसएस की बड़ी बैठक रायवाला में हो रही है. रायवाला स्थित औरोवेली आश्रम में आज (सोमवार) से शुरू होने जा रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत रायवाला स्थित औरोवैली आश्रम पहुंच गए हैं. वह सुबह करीब 7:00 बजे मसूरी एक्सप्रेस से रायवाला जंक्शन पहुंचे.

जहां से उनका काफिला आश्रम के लिए रवाना हुआ. वही शिविर में शामिल होने के लिए अन्य पदाधिकारियों के आने का सिलसिला रविवार से प्रारंभ हो गया तहस. वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. बीते शनिवार को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने खुद आकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल तथा थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी भी लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. वहीँ VVIP मूवमेंट होने की वजह से पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबंध कर रखे हैं. शिविर में भाजपा के संगठन महामंत्री बीएसल संतोष, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद आदि संगठनों के पदाधिकारियों सहित संघ के करीब 75 पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे..

ALSO READ:  उत्त्तराखण्ड में नए भू कानून पर कैबिनेट की मुहर लगी

आपको बता दें, चिंतन शिविर में होगी संघ की आगामी 20 साल की योजना तैयार. रायवाला में 5 से 12 अप्रैल तक हो रहे चिंतन शिविर में सरसंघचालक डा. मोहन भागवत के साथ भाजपा के बीएल संतोष भी मौजूद.

Related Articles

हिन्दी English