ऋषिकेश : सड़क चौड़ीकरण का मामला…व्यापारी नेता ललित मोहन मिश्र ने उठाये सवाल, बोले अभी तक रोड का स्पष्ट पैमाना ही नहीं है NH के पास तो नोटिस किस बात का ?

हरिद्वार रोड पर व्यापारियों को नोटिस दिए जाने का नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने किया विरोध

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : कोयल घाटी से चंद्रभागा तक सड़क चौड़ीकरण के मामले में अब ब्यापारी खुल कर सामने आ गए हैं. नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ऋषिकेश द्बारा हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण डोईवाला के अधिकारियों द्वारा हरिद्वार रोड पर स्थित दुकानदारों को अतिक्रमण के नोटिस दिए जाने पर घोर आपत्ति जताई है.

नगर अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि गत दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण डोईवाला द्वारा कुछ दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं, ये वही दुकानदार हैं जिनको अभी तक अतिक्रमण के नोटिस कभी नहीं आये। मिश्रा ने सवाल उठाते हुए कहा , जब अभी तक रोड का स्पष्ट पैमाना ही नहीं है राजमार्ग प्राधिकरण के पास सड़क संबंधी कोई नक्शा ही नहीं है तो वह इस प्रकार के नोटिस कैसे जारी कर सकता है ? यह भी कहा कि पूर्व में अधिशासी अभियंता रुड़की द्वारा जो प्रकाशन किए हैं उसमें यह रोड मात्र 40 फीट की दर्शाई गई है. इस पैमाने से बहुत दूर आने वाले व्यापारियों को नोटिस किस प्रकार जारी किया जा सकता है ?चेतावनी देते हुए कहा बिना व्यापारियों को विश्वास में लिए की गई किसी भी कार्रवाई का नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पुरजोर विरोध करेगा।

ALSO READ:  एक हरियाणा और एक देहरादून का ब्यक्ति फंसा गंगा नदी के बीच, ऐसे किया रेस्कू पुलिस ने देखिये Video

मिश्र ने कहा पहले राजमार्ग प्राधिकरण व्यापार मंडल को विश्वास में ले स्पष्ट मानचित्र दिखाएं उसके बाद ही किसी कार्रवाई के बारे में विचार करें।ललित मोहन मिश्र ने कहा कि व्यापार मंडल किसी भी अतिक्रमण का समर्थन नहीं करता है किंतु अतिक्रमण के नाम पर किसी भी व्यापारी का शोषण भी नहीं होने दिया जाएगा। उन्हें पुनः दोहराया बिना वार्ता के राजमार्ग प्राधिकरण कोई कार्रवाई ना करें, जिसे अनावश्यक समस्या उत्पन्न हो।

Related Articles

हिन्दी English