ऋषिकेश : बाईपास मार्ग पर सड़क हादसा, कार गड्ढे में पलटी, तीन युवक थे सवार, पुलिस मौके पर

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : सोमवार देर शाम बाईपास मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया. एक सलेटी रंग की कार गड्ढे में पलट गयी. कार का नंबर है UK14G8174.कार के नंबर के अनुसार ऋषिकेश क्षेत्र की लग रही है.घटना मनसा देवी चौराहे से कुछ दूरी पर हुआ है. स्मृति वन से पहले.

वीडियो….

दरअसल, कार में तीन युवक सवार थे. वहां पर मौजूद लोगों का कहना था तीनों नशे में लग रहे थे. कार चला रहे युवक ने  कार को सीधे गड्ढे में डाल दी. हालाँकि कार को काफी नुक्सान हुआ है. कार का अलगा शीशा और छत को काफी नुक्सान पहुंचा है. कार अनियंत्रित होते हुए एक मोटरसाइकिल से भी टकरा गई लेकिन सवार ब्यक्ति बच गया. इस दौरान जोर से आवाज सुनाई पड़ी और वहां पर थोड़ी देर के लिए भगदड़ मच गयी. अँधेरे में अचानक इस तरह से हादसा होने के बाद नजदीकी लोग एकत्रित हुए. तीनों युवकों से पूछा ऐसा क्योँ किया तो उनका जवाब था ‘मूड ऑफ था’. प्रत्यक्ष्दर्शियों का कहना है नशे में लग रहे थे तीनों युवक. लोगों ने तुरंत पुलिस को बुलाया. गनीमत रही किसी को गंभीर चोट नहीं लगी. पुलिस द्वारा युवकों से पूछताछ की जा रही है.

ALSO READ:  ऋषिकेश में मंडल अध्यक्ष पद के लिए प्रक्रिया शुरू, १३ फ़रवरी को रायशुमारी होगी ऋषिकेश मंडल में

Related Articles

हिन्दी English