ऋषिकेश :छिद्दरवाला में सड़क दुर्घटना….बाइक सवार ने मारी राह चलती युवती को टक्कर, दोनों घायल, उपचार जारी

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : छिद्दरवाला में सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए. मामला बिष्ट फॅमिली ढाबा के पास का है. गली नंबर 14 के सामने. जानकारी के मुताबिक बुलेट मोटरसाइकिल सवार ब्यक्ति जयप्रकाश मल्होत्रा निवासी शांतिकुंज मल्होत्रा फार्म हरिपुर कला के द्वारा सड़क किनारे पैदल चल रही लड़की सरिता कश्यप (23) पुत्री राजकुमार कश्यप निवासी छिद्दरवाला को पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया. युवती के चचेरे भाई रजत कश्यप ने बताया सरिता खेत में काम कर के अपने घर जा रही थी भोजन करने. उसके माता पिता भी मजदूरी करते हैं. युवती के कमर में कई फ्रैक्चर आये हैं. पैर में भी चोट लगी है. दोनों घायलों को 108 व एक प्राइवेट वाहन के माध्यम से एम्स व ऋषिकेश के एक अन्य अस्पताल भेजा गया हैं जहाँ उपचार जारी हैं दोनों का.

Related Articles

हिन्दी English