ऋषिकेश : आर. के. विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड का निधन

ऋषिकेश : आर. के. विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड का आज (15-11-2025) स्वर्गवास हो गया है। यह टीएचडीसी परिवार तथा भारत के समूचे विद्युत क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। राष्ट्र के प्रति उनका दूरदर्शी नेतृत्व एवं समर्पित सेवा सदैव श्रद्धा के साथ स्मरण की जाएगी। उनके परिवारजनों तथा सभी शोकाकुल जनों के प्रति हार्दिक संवेदनाएँ व्यक्त करते हैं। सूचना के मुताबिक, उन्हें कैंसर था, उनका उपचार दिल्ली में चल रहा था. वहीँ उन्हूने अंतिम साँस ली. उनका अंतिम संस्कार कल (16-11-2025) पूर्वाहन 10:30 बजे पूर्णानंद घाट (जानकी सेतु के पास), ऋषिकेश में किया जाएगा।



