ऋषिकेश : 16 साल की नाबालिक युवती को भगा कर ले गया रिहान, दोनों मिले हरिपुर कलां के होटल में, 24 घंटे में आरोपी दबोचा
ऋषिकेश : रायवाला पुलिस ने एक रिहान नाम युवक को गिरफ्तार किया है. आरोप है नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाना. लड़की के घर वालों की शिकायत पर दोनों को बरामद कर लिया है. नाबालिक लड़की भी साथ में थी. आरोपी रिहान को रिजेण्टा होटल हरिपुर कलां (हरिद्वार के पास से) से गिरफ्तार किया है.
दरअसल, थाना रायवाला पर शिकायत दी गयी थी रजनी देवी (काल्पनिक नाम) द्वारा कि उनकी पुत्री नेहा (काल्पनिक नाम) उम्र-16 वर्ष को रिहान S/O निसार द्वारा बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है।उसके बाद लिखित शिकायत पर थाना रायवाला में तत्काल मु0अ0सं0 32/2022 धारा 363/366ए भादवि बनाम रिहान पंजीकृत किया गया। अप्हृता/पीडिता की बरामदगी के लिए थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर सम्बन्धित जगहों पर रवाना किया गया।गठित पुलिस टीम द्वारा 2 फ़रवरी को अप्हृता/पीडिता व अभियुक्त रिहान S/O निसार R/O ग्राम सोलपुर थाना कलियर जिला हरिद्वार को त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थान रिजेण्टा होटल हरिपुकलां थाना रायवाला से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम जिसने गिरफ्तार किया-
- सब-इंस्पेक्टर रचना देवरानी
- कॉन्स्टेबल सुबोध नेगी
- कॉन्स्टेबल कृष्ण प्रकाश