ऋषिकेश : आवासीय कल्याण समिति IDPL और कृष्णा नगर कॉलोनी के निवासियों का धरना नवें दिन भी जारी रहा

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : रविवार को आवासीय कल्याण समिति एवं आई डी पी एल के समस्त निवासियों का धरना नवें दिन भी जारी रहा।आई डी पी एल वीरभद्र कालोनी में अपनी मांगों के लेकर समस्त कालोनी वासी शांति पूर्ण धरने में बैठे रहे, कृष्णा नगर कालोनी के लोग भी समर्थन में धरने शामिल हुए,कृष्ण नगर के समस्त वासियों ने कहां की अब इस लड़ाई को मिलकर लड़ने का समय आ गया है इस लड़ाई में हम सभी एक साथ है सभी का एक ही प्रमुख मुद्दा है की हमारे रहने के लिए स्थाई आवास की व्यवस्था की जाए।संदीप कुमार ने कहा कि हम सरकार से मांग करते है कि बिजली पानी काटे जाने पर सरकार मानवीय दृष्टिकोण अपनाए तथा हमे स्थाई आवास की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाए. इस अवसर पर सुनील कुटलैहडिया, प्रिय ढकाल, सुकुमारी,रामेस्वरी चौहान,मोंटी, मुकेश,अनिकेत,हेमंत,आशीष,संजीव ,नरपत सिंह आदि शामिल थे।

ALSO READ:  हृषिकेश बसंतोत्सव का तीसरा दिन, दंगल में सेना के पहलवान आशीष ने जीती सबसे बड़ी ईनामी कुश्ती

Related Articles

हिन्दी English