रायवाला में सड़क दुर्घटना, ऋषिकेश निवासी युवक की मौत
रायवाला : देर रात सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार की मौत। राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर रायवाला थाना क्षेत्र अन्तर्गत मोतीचूर फ्लाईओवर के पास स्कूटी सवार युवक एक कार की चपेट में आ गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी है।रायवाला पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है । रायवाला के प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि रविवार देर रात एक कार हरिद्वार से रायवाला की ओर आ रही थी । इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक स्कूटी कार से टकरा गई । हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गयी है। मृतक की पहचान सुभाष नगर बनखंडी , ऋषिकेश निवासी निशांत पाल (30) वर्ष के रूप में हुई है। फिलहाल मृतक के परिवार की ओर से तहरीर नहीं मिली है. फहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। कार कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी गयी है।