ऋषिकेश : क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मंशा देवी और गुज्जर प्लाट को जोड़ने वाली क्षतिग्रस्त पुलिया का निरीक्षण किया


ऋषिकेश : बीते दिनों भारी बारिश से क्षतिग्रस्त पुलिया के निरीक्षण को डॉ अग्रवाल पहुंचे। यहां डॉ अग्रवाल ने एसडीएम को पुलिया निर्माण को लेकर प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात भी की। इस अवसर पर विनोद सिंह चौहान, संतोष सेमवाल, वीरेंद्र रावत, अर्जुन सिंह चौहान, आशा बीबी, लियाकत अली, मेहर अली, सुनैना देवी आदि उपस्थित रहे।