ऋषिकेश: क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल क्षेत्र में प्रभावितों के बीच पहुंचे

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :भारी वर्षा के बाद जलमग्न व हुए नुकसान की जानकारी लेने क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल क्षेत्र में प्रभावितों के बीच पहुंचे। यहां प्रशासन के अधिकारियों के साथ डा. अग्रवाल ने क्षेत्र का निरीक्षण कर 24 घंटे अधिकारी अपने-अपने फोन खुले रखने, मानसून काल तक सचेत रहने तथा प्रभावित क्षेत्रों में फौरी राहत देने के निर्देश दिए। साथ ही जिस स्थान पर ज्यादा पानी आने से समस्याएं आ रही हैं, वहां मोटर की मदद से पानी निकासी करें।
मंगलवार को डा. अग्रवाल ने चक जोगीवाला, जोगीवाला माफी तथा साहब नगर पहुंचे। यहां भारी वर्षा की चपेट में आकर सोबन सिंह रावत के पूरी तरह मकान बहने पर प्रशासन के अधिकारियों को फौरी तौर व्यवस्था करने के साथ ही नुकसान का आंकलन कर मुआवजा देने के लिये निर्देशित किया। इसके बाद डा. अग्रवाल ठाकुरपुर, रायवाला क्षेत्र, आडवाणी प्लांट आदि जगहों पर पहुंचे। यहां जलमग्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर आसपास के नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर व्यवस्था के लिये प्रशासन को निर्देशित किया। इसके बाद डा. अग्रवाल ने गौहरी माफी पहुंचे, यहां के बाद अमित ग्राम में लगातार हो रही वर्षा से पुश्ता बहने पर प्रशासनिक अधिकारियों को प्रारंभित राहत देने के साथ ही स्थाई निदान के लिये निर्देशित किया।
ग्रामीण क्षेत्रों के बाद डा. अग्रवाल नगरीय क्षेत्रों में पहुंचे। यहां गीतानगर, मालवीय नगर गली संख्या 09 में बही जमीनों का प्रांकलन बनाने को तहसील प्रशासन को निर्देशित किया। यहां के बाद मायाकुंड में भी निरीक्षण कर फौरी तौर पर राहत देने के लिये कहा।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा, तहसीलदार चमन सिंह, उपखंड अधिकारी सिंचाई सुरेंद्र श्रीकोटी, लोनिवि के सहायक अभियंता राजेश चौहान, अपर सहायक अभियंता संदीप सेमवाल, संजय, मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन पोखरियाल, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, अनिता राणा, प्रधान मोर सिंह असवाल, हुकुम सिंह रांगड़, जिला उपाध्यक्ष गणेश रावत, प्रधान सागर गिरी, राजेश जुगलान, देवेंद्र सेमवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English