ऋषिकेश : रेंजर ऋषिकेश महेंद्र सिंह रावत पौड़ी ट्रांसफर, ललित मोहन सिंह नेगी होंगे नए वन क्षेत्राधिकारी

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : वन विभाग से खबर है. रेंजर ऋषिकेश महेंद्र सिंह रावत का पौड़ी ट्रांसफर हो गया है. वहीँ अब ललित मोहन सिंह नेगी होंगें नए वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के. रावत की जगह पर केदारनाथ अभ्यारण्य के वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन सिंह नेगी ऋषिकेश के आरओ होंगें।शनिवार की शाम वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय में नए वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन सिंह नेगी सहित स्मृतिवन संरक्षक पर्यावरणविद विनोद जुगलान का विभागीय कर्मचारियों ने पुष्पमालाओं से स्वागत किया।

साथ ही स्थानांतरित रेंजर ऋषिकेश महेंद्र सिंह रावत को पुष्प माला और शॉल भेंटकर विदाई दी गयी. वहीँ इस दौरान जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य और स्मृतिवन संरक्षक विनोद जुगलान भी इस मौके पर मौजूद रहे. रावत ने पौने दो साल के कार्यकाल में बेहतर सामंजस्य का प्रदर्शन करते हुए न केवल जनता की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया बल्कि एक ऊर्जावान अधिकारी के रूप में सेवा देते हुए सभी कर्मचारियों के बीच अपनी पहचान एक अनुशासित अधिकारी के रूप में दर्ज कराई। उन्हें उनकी कार्यकुशलता और त्वरित निर्णय लेने के लिए सदैव याद किया जाएगा।स्मृतिवन और प्योर ऑक्सीगार्डन के विकास में उनका योगदान उल्लेखनीय है। रावत वन बिभाग के शानदार और अनुशासित अधिकारियों में से एक माने जाते हैं. इससे पहले वे बागेश्वर जिले से यहाँ पोस्टिंग आये थे और वहां भी लोगों ने उनके काम की तारीफ की. रावत खुद पौड़ी जिले के रहने वाले हैं और बेहद सौम्य स्वभाव के अधिकारी हैं.

ALSO READ:  निकाय चुनाव...तीसरी लिस्ट निकली भाजपा की

एमएस रावत ने कहा कि स्थानांतरण एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। हमें समाज और राष्ट्रहित में अनुशासित ढंग से आदेशों का पालन करते हुए सेवाओं का निर्वहन करना चाहिए। इस दौरान नव नियुक्त रेंजर ललित मोहन सिंह नेगी ने विभागीय कर्मचारियों का परिचय लिया।उन्होंने प्योर ऑक्सीगार्डन का भ्रमण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए खदरी वासी विनोद जुगलान के कार्यों की सराहना की।

ALSO READ:  टारगेट के अनुरूप कार्य नहीं होने पर डीएम की अधिकारियों को चेतावनी

वहीँ मौके पर वन दरोगा गोविंद सिंह बिष्ट,राम पाल पाठक,स्वयम्बर दत्त कंडवाल, मनसा राम गौड़,विनोद सिंह रावत,बनबीट अधिकारी राजेश बहुगुणा,सुभाष बहुगुणा,अजय कुमार,दीपक कैंतुरा,सुभाष बहुगुणा,अनिल रावत,कमल सिंह राजपूत,प्रतिमा पाठक,आरती बेलवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English