ऋषिकेश : कम से कम फीस में शिक्षा और संस्कार देने का पुण्य काम कर रहा है राजश्री चिल्ड्रेन अकैडमी (RCA) : डॉ प्रेमचंद अग्रवाल

वर्तमान में १०वीं कक्षा तक है विद्यालय, ६ नए कमरों के भवन का लोकार्पण हुआ

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • 2006 में शुरू हुआ यह विद्यालय अब गति पकड़ने लगा है, रिजल्ट भी अच्छा रहा इस बार 
  • निदेशक राजेंद्र पाण्डेय के विद्यालय मे आने के बाद विद्यालय ने काफी विकास किया है जो निरंतर जारी है  
  • गुमानीवाला श्यामपुर में अहम विद्यालय माना जाता है जो कम फीस में शिक्षा के साथ संस्कार भी दे रहा है 
  • अनुशासन, शिक्षा, संस्कार और शानदार परिणाम का मिश्रण देखने को मिलता है विद्यालय में 

ऋषिकेश : गुरुवार को  दिनांक-27 नवम्बर 2025 को राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी, (RCA) गुमानीवाला में नवनिर्मित छह नए कक्षा कक्षों का लोकार्पण ऋषिकेश के वर्तमान विधायक एवं उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधान सभा अध्यक्ष ननीय डॉ○ प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऋषिकेश के वर्तमान विधायक एवं उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री  डॉ○ प्रेमचंद अग्रवाल  रहे।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महंत आदि गुरु शंकराचार्य पीठ ऋषिकेश  केशवानंद  महाराज रहे। पूर्व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शशि कंडवाल  ने आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की। ग्रामसभा गुमानीवाला के प्रधान किशोरी लाल पैन्यूली  एवं सामाजिक कार्यकर्ता  विकास सेमवाल  विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर  डॉ○ प्रेमचंद अग्रवाल  एवं आए हुए अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।ननीय डॉ○ प्रेमचंद अग्रवाल  के द्वारा विद्यालय को 100 कुर्सियां और तीन कंप्यूटर सेट विधायक निधि से देने की घोषणा की गई । साथ ही उन्होंने  भविष्य में भी विद्यालय को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। अग्रवाल ने कहा, कम स कम  फीस में शिक्षा और संस्कार देने का काम कर रहा है राजश्री शिक्षा अकैडमी. ऐसे विद्वियालय आगे बढ़ने चाहिए. विद्यालय   के निदेशक राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय , संस्थापक दर्शन लाल उनियाल , प्रधानाचार्य योगेश्वर प्रसाद सेमवाल , प्रबन्धक किशोरी लाल बहुगुणा , विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष तोताकृष्ण भट्ट  एवं समस्त विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों ने विधायक  के द्वारा की गई घोषणा पर उनका हार्दिक धन्यवाद और आभार प्रकट किया।ग्राम प्रधान  किशोरी लाल पैन्यूली ने ग्राम पंचायत गुमानीवाला के सहयोग से इस शुभ अवसर पर विद्यालय परिवार को वाटर कूलर सप्रेम भेंट किया। इसके अलावा केशवानंद महाराज ने कहा विद्या सर्वस्व को मुक्ति की तरफ ले जाती है. ज्ञान के बिना कुछ नहीं है. उन्हूने संबोधन के दौरान  माइक /बॉक्स देने की घोषणा की विद्यालय को.  उन्हूने पूर्व  दिवंगत राष्ट्रपति डॉक्टर अबुल कलाम का उदहारण दिया. कैसे उन्हूने संघर्ष किया और सिखर पर पहुंचे. आज भी हम याद करते हैं उनको.  अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर शशि कंडवाल ने कहा, मैं हेल्थ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ. ज्ञान तो जरुरी है ही साथ ही अपने स्वास्थय का भी ख्याल रखना जरुरी है. उन्होंने कहा मनुष्य परिस्थथियों का दास है….इंसान को ज्ञान नहीं होगा तो बेकार है जीवन. उन्हूने भी विद्यालय को कुर्सियां देने की घोषणा की. उन्हूने कहा यह विद्यादान होगा. विद्या के मंदिर के लिए. ऐसे विद्यालय आगे बढ़ने चाहिए.विद्यालय के निदेशक राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय का उन्हूने विशेष आभार जताया आमंत्रित करने पर. कक्षा पांच और कक्षा १० के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियाँ बटोरी.
कार्यक्रम में पत्रकार दीर्घा में उपस्थित  दीपक नारंग,  सागर रस्तोगी  मनोज रौतेला  एवं अतिथियों में उपस्थित राजेंद्र प्रसाद  (प्रधानाचार्य दिव्य प्रेम सेवा मिशन),   समर बहादुर सिंह चौहान  (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास),  सविता रतूडी  (मां गायत्री योग धाम),  अभिमन्यु शुक्ला (जनार्दन आश्रम माया कुंड ऋषिकेश)  दुर्गेश कुमार  (भाजपा कार्यकर्ता),  कौशल बिजलवान  (जनसंपर्क अधिकारी विधायक ऋषिकेश),  चंद्र मोहन पोखरियाल (मंडल अध्यक्ष श्यामपुर),  सतपाल राणा (महामंत्री श्यामपुर),  मनीषा गौड  (अध्यक्षा अभिभावक अध्यापक संघ), प्रमिला भट्ट (उपाध्यक्षा अभिभावक संघ) एवं सभी सम्मानित शिक्षक, शिक्षिकाएं,  दर्शन  उनियाल,  अभिभावक  व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English