ऋषिकेश :बागपत से उठा लाई रायवाला पुलिस, महिला को अश्लील सन्देश भेज रहा था आरोपी

फेसबुक पर महिला को अश्लील मैसेज भेजने वाला बागपत से गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :रायवाला पुलिस ने एक आरोपी सन्नी जागीण उर्फ विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर के लाई है उत्तर प्रदेश के बागपत से. दरअसल, फेसबुक पर महिला को अश्लील मैसेज भेज रहा था. युवक को पुलिस ने बागपत, यूपी से गिरफ्तार किया है।

आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट (NBW) जारी हुआ था कोर्ट से. रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक एक वर्ष पूर्व एक अधेड़ महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि एक युवक फेसबुक पर उन्हें लगातार अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है। पुलिस ने आईटी ऐक्ट में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले में आरोपी की तलाश की गई। लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से बच निकलता। इस बार कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। पुलिस टीम ने बुधवार को उसे बागपत, यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सन्नी जागीण उर्फ विश्वकर्मा पुत्र दिनेश चंद निवासी निरपुडा मापा तिरोसिया, दोघट, रूरल, जिला बागपत यूपी के रूप में कराई है। थानाध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया की आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

हिन्दी English