ऋषिकेश : ‘रेलवे सुरक्षा बल’ पोस्ट योग नगरी द्वारा जल सेवा कर यात्रियों की प्यास बुझाई, यात्रियों ने की तारीफ (Video)
वीडियो देखिये———>
ऋषिकेश : योग नगरी रेलवे स्टेशन पर रविवार को प्लैटफॉर्म पर ‘रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट योग नगरी ऋषिकेश’ द्वारा आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जल सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से जाने वाली गाड़ियों में बैठे यात्रियों को मीठा जल पिलाकर जल सेवा की गई. इस दौरान इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में रेलवे बल के जवानों ने रेल में बैठे यात्रियों और प्लैटफॉर्म पर बैठे यात्रियों को मीठा जल पिलाया गया. रेलवे बल (RPF) के जवान ट्रे में मीठे जल के ग्लास ले जा कर हर यात्री के पास जा रहे थे और जल ग्रहण करने का आग्रह कर रहे थे. वहीँ यात्रियों ने ख़ुशी जाहिर की रेलवे सुरक्षा बल के इस शानदार पहल का. कई यात्री प्यासे थे क्योँकि गर्मी होने की वजह से हर किसी के पास पानी की बोतल नहीं थी उपलब्ध. ऐसे में उनकी प्यास रेलवे सुरक्षा के जवानों ने जल सेवा कर बुझाई. जिसकी सभी यात्रियों ने दिल खोल कर तारीफ की.
आपको बता दें ऋषिकेश में दो रेलवे स्टेशन हैं. पुराना रेलवे स्टेशन है एक और दूसरा यह योग नगरी रेलवे स्टेशन जो ऋषिकेश का आधुनिकतम रेलवे स्टेशन है और भारत के सबसे सुन्दर रेलवे स्टेशन में से एक है. इसी स्टेशन से कर्णप्रयाग तक के लिए रेल जायेगी आने वाले समय में, जिसका आगे काम चल रहा है पहाड़ों में. वर्तमान में योग नगरी रेलवे स्टेशन तक रेलों का आवागमन चल रहा है.
इस दौरान जो बल की तरफ से मौजूद रहे उनमें से इंस्पेक्टर अनिल कुमार, सब इंस्पेक्टर गायत्री देवी, ASI गोविन्द सिंह गुज्जर, ASI दलबीर सिंह और अन्य स्टाफ कर्मी मौजूद थे.