ऋषिकेश : उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुष्पा तिवारी एवं मंजू जोशी हुए सम्मानित

ऋषिकेश :सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आवास विकास ऋषिकेश में उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए समाजसेवियों के सम्मान हेतु एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत, वाइस प्रिंसिपल नागेन्द्र पोखरियाल, समाजसेवी पुष्पा तिवारी (पिथौरागढ़), मंजू जोशी (अध्यापिका, राजकीय विद्यालय पिथौरागढ़), मनु प्रताप (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर संगठन मंत्री) एवं मनीष राय (विभाग संगठन मंत्री हरिद्वार विभाग) द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री मनीष राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज सेवा केवल एक कार्य नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव है। उन्होंने कहा कि निःस्वार्थ भाव से समाज के लिए कार्य करने वाले लोग ही सामाजिक चेतना को जीवित रखते हैं। विद्यालय द्वारा ऐसे समाजसेवियों का सम्मान किया जाना समाज के लिए सकारात्मक संदेश है।विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा प्रदान करने का केंद्र नहीं, बल्कि संस्कार, सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि समाजसेवियों के कार्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा हैं और ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में सेवा और संवेदनशीलता का भाव विकसित होता है।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन द्वारा उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए समाजसेवी पुष्पा तिवारी एवं मंजू जोशी को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही मनीष राय एवं मनु प्रताप का भी पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया।वक्ताओं ने उनके द्वारा समाज और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पंकज मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा प्रभारी सतीश चौहान, मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना, रजनी गर्ग, लक्ष्मी चौहान, यशोदा भारद्वाज, मनोरमा शर्मा सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय परिवार द्वारा सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।



