ऋषिकेश : पंजाब का युवक गोवा बीच पर बहा, SDRF जुटी सर्च अभियान में

ऋषिकेश : बुधवार को दिन में थाना लक्ष्मण झूला के अंतर्गत गोवा बीच पर एक युवक नदी में नहाने के दौरान बह गया. युवक अपने अन्य ४ साथियों के साथ घूमने आया था. साथियों द्वारा बताया गया कि हम नीलकंठ मंदिर जा रहे थे.नहाने के लिए नदी में चले गए. युवक फाजिल्का पंजाब का रहने वाला है. इस सूचना पर एस डी आर एफ ढाल वाला घटनास्थल पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया. टीम के डीप डाइवर द्वारा भी सर्च किया जा रहा है. नदी का अत्यधिक बहाव होने पर संभावना है कि युवक बहाव में आगे निकल गया है. युवक का नाम रणवीर पुत्र राजवीर 19 साल फाजिल्का पंजाब का रहने वाला है.पुलिस द्वारा डूबे युवक के परिजनों को सूचना दे दी है है.