ऋषिकेश : रविवार के दिन  प्रधानाचार्य उमाकांत का हुआ बोर्ड परीक्षार्थियों के साथ मंथन

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : रविवार के दिन  प्रधानाचार्य उमाकांत का हुआ बोर्ड परीक्षार्थियों  के  साथ मंथन. सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश  के तत्वाधान में प्रधानाचार्य उमाकांत पंत के कुशल नेतृत्व में हुई गूगल मीट पर  27 फरवरी  से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा के मध्य  महत्वपूर्ण चर्चा जिसके अन्तर्गत प्रधानाचार्य उमाकांत ने छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों से बातचीत की और  छात्र छात्राओं की दिनचर्या पर साथ ही, क्या इस बार बोर्ड में परचम लहराने के लिए  हमारे परीक्षार्थी पूर्ण मनोयोग से तैयार है या नही उनका मार्गदर्शन किया एवम उन्हें बोर्ड में दमदार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
इस  ऑनलाइन सामूहिक चर्चा में विद्यालय के शिक्षण प्रमुख वरिष्ठ  शिक्षक रामगोपाल रतूड़ी ने छात्र छात्राओं को परीक्षा से संबंधित आने वाली कठिनाइयों का कैसे सामना करे और उन्हें अच्छे अंक लाने के सूत्र भी बताए ।इस पर मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि हमारे विद्यालय के सभी कक्षाचार्य विषयाचार्य घर घर  जाकर बोर्ड परीक्षा में हमारे छात्र छात्राएं कैसे सफल हो और वरीयता सूची में केसे अपना स्थान बनाए  संपर्क भी कर रहे है।और अनेकों सफलतम प्रयास भी विद्यालय परिवार द्वारा किए जा रहे है।आचार्या सुहानी सेमवाल द्वारा मीटिंग को संचालित किया गया इस अवसर पर संदीप कुमार, आरती बडोनी, चंद्रप्रकाश डोभाल ,रीना गुप्ता, मीनाक्षी उनियाल , प्रवेश कुमार ,मनोज पंत , लक्ष्मी चौहान, कर्णपाल बिष्ट ,सतीश चौहान  राजू शर्मा और लगभग 315 विधार्थी और अभिभावक मीटिंग में उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English