ऋषिकेश : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहन पहुंची ऋषिकेश, सुशीला सेमवाल ने किया स्वागत सम्मान 

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • अखिल भारतीय सीता राम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल और अन्य लोगों ने किया स्वागत दोनों का 
  • हरिद्वार  में दो दिन पहले प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  की बहन बसंती बेन  ने शिरकत की थी,  घांची समाज के साथ निकाली थी  कलश यात्रा 
ऋषिकेश : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहन पहुंची तीर्थनगरी  वे अपने पति के  साथ पहले हरिद्वार पहुंची थी उसके बाद ऋषिकेश पधारी. इस अवसर पर अखिल भारतीय सीता राम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल ने अपने निवास पर  उनका स्वागत सम्मान किया. सेमवाल ने जानकारी देते हुए बताया,   वे मोदी भवन का उद्घाटन करने  हरिद्वार पहुंची थी. राजस्थान के घांची  समाज  के लोगों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे दोनों. उसके बाद यहाँ  ऋषिकेश पहुंचे. सेमवाल के मुताबिक़,  दोनों पति पत्नी, हमारे निवास   पर ढालवाला पहुंचे.  उन्हूने कहा, यह हमारा सौभाग्य है उनका स्वागत सम्मान करने का हमें शुभ अवसर मिला.  आपको बता दें, सेमवाल  अखिल भारतीय सीता राम परिवार की प्रदेशाध्यक्ष भी हैं.   सुशीला सेमवाल के द्वारा उनके आवास पर फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया.  इसके बाद जलपान किया. इस दौरान उत्तराखंड में धार्मिक स्थलों व पर्यटन को लेकर विशेष बातचीत हुई. वे यहाँ पर धर्म स्थलों  के दर्शन करते के लिए  कई जगहों पर जायेंगे. साथ ही ब्रह्मपुरी स्थित श्री राम तपस्थली  आश्रम भी जायेंगे. महाराजश्री के दर्शन करने. इस दौरान उनके द्वारा प्रवास के तहत दो दिन आश्रम में भी रुकेंगे. दोनों ने कहा, उत्तराखंड  देवों की भूमि होने के नाते हर किसी का यहाँ पर आने का मन करता है. साथ ही कहा  यहाँ के लोगों का स्वाभाव बहुत मिलनसार है. ईमानदार हैं. मेहनती हैं. हमें यहाँ आना काफी अच्छा लगता है. जहाँ ईश्वर का निवास होता हैं, वहां सब कुछ होता है. आपको बता दें,  वे पहले भी उत्तराखंड आती रही हैं. इससे पहले वे २०२३ में  नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन करते पहुंची थी. उस समय मुख्यमंत्री योगी की बहन से भी उन्हूने मुलाकात की थी.  इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नमामि नर्मदा संघ पंडित  हरीश उनियाल, होटलियर अक्षत गुप्ता, शिक्षाविद  राजीव थपलियाल आदि लोग मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English