ऋषिकेश: भटक कर युवक पहुँच गया ऋषिकेश, श्यामपुर पुलिस चौकी की मदद से मिला घर वालों को उनका बेटा, परिवार ने कहा थैंक्यू ऋषिकेश पुलिस
ऋषिकेश :कोटद्वार के युवक को पुलिस ने किया सुपुर्द उसके परिजनों को. दरअसल, युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और कोटद्वार से भटक कर ऋषिकेश पहुँच गया था.
दिनांक 5 फरवरी 2022 को श्यामपुर फाटक पर रात्रि चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी श्यामपुर के द्वारा एक युवक जो कि संदिग्ध अवस्था में घूमता में पाए जाने पर उक्त युवक को रोककर उससे पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ उक्त युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है तथा कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल से भटक कर ऋषिकेश पहुंच गया है पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ उक्त युवक का नाम पता राहुल नेगी पुत्र जगबीर नेगी निवासी शिवराजपुर कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल है|
उक्त मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को चौकी हाजा पर सकुशल बिठाकर कोटद्वार पुलिस से संपर्क साध उक्त युवक के परिजनों से संपर्क किया गया| जिसके पश्चात उक्त युवक के परिजन आज दिनांक 6 फरवरी 2022 को चौकी हाजा पर उपस्थित आए तथा बताया कि राहुल मानसिक रूप से अस्वस्थ है जो कि बिना बताए घर से निकल गया था जिसको हमारे द्वारा काफी तलाश किया जा रहा था तथा भटक कर यहां पहुंच गया है| तो उक्त मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को उसके पिता जगबीर नेगी के सुपुर्द से सकुशल किया गया|