ऋषिकेश : हैप्पी होम मॉन्टेसरी स्कूल में प्राथमिक वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित, मेधावी छात्र हुए सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : श्यामपुर खदरी स्थित हैप्पी होम मॉन्टेसरी स्कूल में प्राथमिक वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।इस अवसर पर प्रतिभावान मेधावी विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबन्धन की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया।

वीडियो में देखिये स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की कुछ झलकियां–

इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख ने मेधावी विद्यार्थियों को पुरुस्कार वितरित करते हुए कहा कि कोविड के दौरान विद्यालय काफी समय तक बन्द रहने के कारण बच्चों के व्यवहार में परिवर्तन आये हैं।बच्चे स्वाध्याय कर शिक्षा के साथ संस्कारवान बने इसके लिए शिक्षक ही नहीं अभिभावकों को भी और अधिक जिम्मेदारी के साथ अधिक ध्यान देना पड़ेगा।कोविड के दौरान हमारे सांस्कारिक मूल्यों के परिणाम स्वरूप ही हमें कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद मिली है।आज के समय में विद्यालय संस्कारशाला बने तभी हमारी संस्कृति बच सकेगी। पुरस्कार पाने वालों में अन्वी कबसूरी,वशिष्ट,अभिनव कुमार,आरव सिंह,आयुष बागरी,अक्षत रयाल,इशानी बिष्ट,आयुष रतूड़ी, श्रावणी,काव्या रतूड़ी, वरदा, मनस्वी भट्ट,सक्षम रयाल,अनिष्का,अक्षत भट्ट,निहारिका जेठूडी,आयुष कुलियाल,रुद्राक्ष, अभिराज रतूड़ी,अनुष्का,अदम्य रानाकोटी,सान्वी रयाल,ईशिता बिष्ट,स्मृति जुगलान,श्रेया आदि विद्यार्थी प्रमुख रहे।विद्यालय की प्रधानाचार्या रेणु सरन ने बताया कि कुल दो दर्जन बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित किया गया है।इस अवसर पर विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या ज्योति सरन,शिक्षिका प्रतिभा सरन कक्षाध्यापिका ईराम खान, कमला,ऊषा, सुरुचि,मीरा,शिवानी,एवं सुषमा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English