ऋषिकेश : खैरी कलां में बोर्ड पोतने के विवाद में प्रधान ने रखा पक्ष, कहा घटिया राजनीती हो रही है, कानून का सहारा लूँगा

ऋषिकेश : कुछ दिन पहले खैरी कलां में कुछ लोगों द्वारा इसका बोर्ड पेंटर की गलती से खैरी खुर्द में मिटा दिया गया और उसके ऊपर अन्य योजना का नाम लिख दिया गया. जो कि बाद में गलत जानकारी होने पर उसे बोर्ड को फिर मिटा दिया गया था. इस मामले में ग्राम प्रधान खैरी कलां चन्द्र मोहन पोखरियाल ने पत्रकारों के सामने अपना पक्ष रखा है. साथ ही चेतावनी दी है, इस मामले में दूसरे पक्ष द्वारा घटिया राजनीती हो रही है, वे अब कानून का सहारा लेंगे जो भी विधिक कार्यवाही होगी वह इस मामले में करवाएंगे. साथ उन्हूने आरोप लगाया उनकी छवि को धूमिल करने का षड़यंत्र किया जा रहा है. उनकी लोकप्रियता से कुछ लोग खुश नहीं है.
कैबिनेट मंत्री के करीबी लोगों में ग्राम प्रधान को माना जाता है. वहीँ ग्राम प्रधान पोखरियाल का कहना है, कुछ लोगों द्वारा राजनीति की गई और फैलाया गया कि विधायक निधि को गबन करने का कुसंगित प्रयास ग्राम प्रधान द्वारा किया गया. जो कि गलत है और नियम है कि जो भी सड़क बननी हो पहले उसपर बोर्ड लगता है. खराब सड़क की फोटो खींची जाती है. उसके बाद उस पर तुरंत कार्य किया जाता है और दूसरी बात की बोर्ड में जिस व्यक्ति का नाम था,, रणवीर सिंह राणा उन्होंने भी खुद स्वीकार किया है कि मैंने ग्राम प्रधान से प्रार्थना की थी तभी मेरी रोड बनी है. तो आज यह रोड बनकर तैयार है. यहां पर खैरी कलां ग्राम प्रधान चमन पोखरियाल द्वारा प्रधान संगठन को भी बुलाया गया था.इस दौरान प्रधान के नेतृत्व में उपस्थित ने एक बोर्ड के आगे नारेबाजी भी की गयी. वोट/बोर्ड की राजनीती बंद करो, बंद करो, घटिया राजनीती बंद करो करो….हालाँकि कौन कहाँ गलत है हर कोई इलाके में जानता है और समझता है. लेकिन राजनीतिक महत्वकांक्षा और प्रलोभान दो ऐसे शब्द हैं जो कुर्सी पर बैठे इंसान को चैन से बैठने नहीं देती है. आपको बता दें दूसरा पक्ष पहले ही पुलिस को अपनी शिकायत पेश कर चुका है.
वहीँ इस दौरान, ग्राम प्रधान वह प्रदेश प्रवक्ता प्रधान संगठन सोबन सिंह ग्राम प्रधान चक जोगी भगवान सिंह महर,पूर्व ग्राम प्रधान रायवाला सागर गिरी, प्रधान प्रतिनिधि छिददरवाला बलविंदर सिंह लाला, प्रधान प्रतिनिधि भटटोवाला हरपाल राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्यामपुर सोनी रावत, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्यामपुर जैयम शर्मा, गौतम राणा, शिव सिंह रांगड़, मातबर सिंह दूमोगा, जयकृष्ण अंथवाल, रामचंद्र नौटियाल, जसपाल कंडारी, जगदंबा राणा, आशीष दूमोगा, राजेंद्र सिंह और बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित थी. ग्राम प्रधान चन्द्रमोहन पोखरियाल की मौजूदगी में उन्होंने इस घटिया राजनीति करने वालों का विरोध किया और नारेबाजी की.