ऋषिकेश : गृह मंत्री अमित शाह से मिलने जा रही उक्रांद कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

ऋषिकेश : बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऋषिकेश आगमन पर लगाए गए “गो बैक” नारों के संदर्भ में यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि यह कोई अचानक हुआ घटनाक्रम नहीं था। महिलाओं द्वारा पूर्व से घोषित कार्यक्रम के तहत केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात कर वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों, प्रदेश की बदहाल स्थिति और उसे विनाश की ओर धकेलने वाले निर्णयों से अवगत कराना तय था। पार्टी नेता प्रमिला रावत ने जानकारी देते हुए बताया, हमारा उद्देश्य शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखना था। लेकिन दुर्भाग्यवश, जैसे ही हम त्रिवेणी घाट से आगे बढ़े, पुलिस ने दल-बल के साथ जानकी सेतु पर हमें रोककर सभी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया और ऋषिकेश कोतवाली ले जाया गया। यह लोकतंत्र में जनता की आवाज़ को दबाने का एक और उदाहरण है।कोतवाली परिसर में भी सभी साथियों ने पूरे साहस के साथ “गो बैक अमित शाह जी” के नारे लगाए और अपनी बात मजबूती से रखी।

इस दौरान हमारे साथ दल की वरिष्ठ नेत्रियाँ-रामेश्वरी चौहान, लक्ष्मी बुडकोटी, शशि बागवाल, राजेश्वर रावत, लक्ष्मी देवी, गंगा देवी, मंजू कलूड़ा, नगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सरिता चौहान,मैत्री संस्था से कुसुम जोशी, पार्षद सरोजनी थपलिया सहित अनेक महिला साथी उपस्थित रहीं।महिलाओं के समर्थन में दल के वरिष्ठ नेता शांति प्रसाद भट्ट, पूर्व प्रत्याशी महेंद्र सिंह, जय सिंह, पुरुषोत्तम बुराकोटी, मोहित डिमरी, विकास रियाल, संजय बरथवाल, आशुतोष शर्मा, रजत, विनय नौटियाल, वीरेंद्र नौटियाल एवं अन्य कई साथी भी ऋषिकेश कोतवाली पहुँचे।आप सभी का यह समर्थन यह साबित करता है कि जनता की आवाज़ को दबाया जा सकता है, लेकिन समाप्त नहीं किया जा सकता।आप सभी साथियों को संघर्ष में साथ देने के लिए हार्दिक आभार और धन्यवाद।संघर्ष जारी रहेगा।



