ऋषिकेश : बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, इश्तियाक, आशिक और अरशद गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -
  • 3 शातिर अभियुक्तों को चोरी किये गए आभूषणों के साथ किया गिरफ्तार
  • 3 केसों /अभियोगों का सफल अनावरण, बरामद माल की अनुमानित कीमत 15 लाख रु0

ऋषिकेश : पुलिस ने तीन जगह हुई चोरियों का खुलाशा किया है। तीन शातिर चोरों को भी गिरफ्तार किया है। जो गिरोह बनाकर चोरियों करते थे। तीनों गिरफ्तार चोरों के नाम हैं, इश्तियाक पुत्र इस्लाम निवासी इंदिरा चौक थाना कुतुब शेर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 54 वर्ष,  आशिक पुत्र यामीन निवासी बिजौली थाना मंगलौर जिला हरिद्वार उम्र 42 वर्ष  और तीसरा अरशद पुत्र खालिद ग्राम बिजौली थाना मंगलौर जिला हरिद्वार.

पहला केस – दिनांक: 01-09-23 को कोतवाली ऋषिकेश में वादी अरुण रवि, ए0एन0एस0 एम्स ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई की मेरा दोस्त प्रशांत, जिसका घर लक्कड़ घाट में है, अपने परिवार के साथ 11 अगस्त को अपने गांव गया हुआ था। इस दौरान उनके घर की जिम्मेदारी मेरे पास थी, दिनांक 29/08/2023 को शाम 5 बजे जब मैं वहां पहुंचा तो मैंने पाया कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है, अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था, लॉकर में रखे आभूषण तथा अन्य सामान वहा नहीं मिला। जिस पर तत्काल थाना ऋषिकेश में मु0अ0सं0: 432/23 धारा: 380 457 भादवि पंजीकृत किया गया।

दूसरा केस-दिनांक: 30-09-23 को कोतवाली ऋषिकेश में वादी आनंद सिंह राणा पुत्र स्वर्गीय गोविंद सिंह राणा निवासी गुमानीवाला, श्यामपुर ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई थी की दिनांक 22/09/2023 को हम सभी अपने पैतृक गांव गए थे, दिनांक 23/09/2023 को प्रार्थी के मकान के सारे ताले टूटे हुए मिले, जिसकी सूचना पड़ोसी द्वारा उन्हें दी गई, अज्ञात चोर द्वारा घर में रखे आभूषण एवं अन्य सामान चोरी कर लिया गया। जिस पर थाना ऋषिकेश पर मु0अ0सं0: 503/23 धारा: 380 457 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

ALSO READ:  गढ़वाली फिल्म "कारा" एक प्रथा 3 जनवरी से ऋषिकेश के रामा पैलेस में लगेगी, देखना न भूलें इस  शानदार फिल्म को 

तीसरा केस-दिनांक: 30-09-23 को कोतवाली ऋषिकेश में वादी राजेश कुमार पुत्र बसंत सिंह निवासी भट्टोवाला रोड, गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 29/09/2023 को मेरे घर पर शाम करीब 8 बजे ताला लगाकर हम अपने परिवार सहित अपनी बहन के घर चले गए थे, दिनांक 30.09.2023 को सुबह करीब 8 बजे जब मैं अपने परिवार के साथ अपने घर आया तो घर का ताला टूटा हुआ था, मेरे दोनों कमरों की अलमारी तोड़कर मेरी पत्नी के आभूषण चोरी हो गए हैं। जिस पर थाना ऋषिकेश पर मु0अ0सं0: 504/23 धारा: 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

चोरी की उक्त घटनाओं के अनावरण हेतु तत्काल कोतवाली ऋषिकेश में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो की सहायता तथा मुखबिर तंत्र के माध्यम से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तो के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो एक शातिर गिरोह द्वारा उक्त चोरियों की घटनाओं को अंजाम देना प्रकाश में आया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03/10/2023 को उपरोक्त तीनों घटनाओं से संबंधित तीन शातिर चोरों को मुखबिर की सूचना पर भट्टोंवाला तिराहा हरिद्वार रोड से गिरफ्तार कर उपरोक्त तीनों घटनाओं से संबंधित माल बरामद किया गया है।

ALSO READ:  पौड़ी जिले में 7 नगर निकाय के 187  मतदेय स्थलों में तैनात 1144 कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया

नाम पता अभियुक्तगण-
1-इश्तियाक पुत्र इस्लाम निवासी इंदिरा चौक थाना कुतुब शेर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 54 वर्ष
2-आशिक पुत्र यामीन निवासी बिजौली थाना मंगलौर जिला हरिद्वार उम्र 42 वर्ष
3-अरशद पुत्र खालिद ग्राम बिजौली थाना मंगलौर जिला हरिद्वार

बरामदगी विवरण-

1- 01 गले का हार पीली धातु,
2- 02 मंगलसूत्र पीली धातु
3- 01 मांग टीका पीली धातु
4- 04 अंगूठी पीली धातु
5- 02 जोड़ी कान की टॉप्स पीली धातु
6- 02 गले की चैन पीली धातु
7- 01 नथ पीली धातु
8- 03 जोड़ी पायल सफेद धातु
9- 01 जोड़ी हाथ के धगुले सफेद धातु
10- 01 मंगलसूत्र सफेद धातु
11- 01 माला सफेद धातु
(समस्त ज्वेलरी की कीमत लगभग 15 लाख रुपए)

पुलिस टीम जिसने गिरफ्तार किया –
1- के आर पांडेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश
2-दर्शन प्रसाद काला, SSI
3-SI जगत सिंह, चौकी प्रभारी श्यामपुर
4-हेड कांस्टेबल अमित राणा
5-कांस्टेबल कुलदीप, कां0 शीशपाल, कां0 नीरज, कां0 शशिकांत, कां0 बिजेंद्र
6-कांस्टेबल नवनीत, महिला कांस्टेबल जमुना (SOG देहात)

Related Articles

हिन्दी English