ऋषिकेश पुलिस द्वारा  चोरी के  वांछित अभियुक्त को हिमाचल प्रदेश से किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : दि0 07.12.23 को शिकायकर्ता सुरेन्द्र जोशी पुत्र स्व0  महानन्द जोशी गढी मयचक श्यामपुर ऋषिकेश द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया था कि अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मेरे घर में चोरी की गयी है तहरीर के आधार पर तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली ऋषिकेश पर मु0अ0सं0- 626/2023  धारा 380/454 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया अभियोग की जाँच के दौरान 02 प्रकाश में आये थे जिसमे से अभियुक्त सोनू सिंह पुत्र स्व0 मेहरबान सिंह नि0 चूना भट्टा थाना राजयपुर देहरादून को दि0 06.01.24 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया एंव दूसरा अभियुक्त दीपक उर्फ भूरा पुत्र स्व0 मेहरबान उर्फ बबलू नि0 चूना भट्टा थाना राजयपुर देहरादून फरार चल रहा था ।
गिरफ्तारी का विवरण-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद देहरादून द्वारा वांछित अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये आदेश के अनुपालन में  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं  क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश  के निकट मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस टीम व एस0ओ0जी0 टीम द्वारा अभियुक्त दीपक उर्फ भूरा पुत्र स्व0 मेहरबान उर्फ बबलू निवासी चूना भट्टा थाना राजयपुर दे0दून उम्र- 22 वर्ष   को दि0 16.10.24 को अभियुक्त को चम्बाघाट सोलन हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया ।
 नाम पता  गिरफ्तार अभियुक्त-1-अभियुक्त दीपक उर्फ भूरा पुत्र स्व0 मेहरबान उर्फ बबलू निवासी चूना भट्टा थाना राजयपुर देहरादून उम्र- 22 वर्ष ।
पुलिस टीम जिसने गिरफ्तार किया –
1- उ0नि0 निखिलेश बिष्ट ।
2- हे0कानि0 विशाल शर्मा (SOG)
3- कानि0 मनमोद राणा ।

Related Articles

हिन्दी English