ऋषिकेश पुलिस ने ४ वांछितों को किया गिरफ्तार लम्बे समय से थे फरार

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • वारंटियों के विरुद्ध प्रचलित कार्यवाही में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस  द्वारा 04  वारण्टी को किया गया गिरफ्तार
ऋषिकेश :  न्यायालयों से प्राप्त गैर जमानतीय वारण्टों की शत प्रतिशत तामीली किये जाने हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा आदेश निर्गत किये गये हैं । उपरोक्त क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश द्वारा अभियान चलाकर वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अलग- अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए  दिनांक 14/12/2025  को निम्न अभियुक्त/वारण्टी को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें आज  दिनाक 15/12/2025 को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता वारण्टी अभियुक्त/वारण्टी  –
01 –  मनोज पुत्र गजेंद्र निवासी गढ़वाली मटन शॉप खदरी रोड श्यामपुर ऋषिकेश उम्र 30 वर्ष संबंधित फौज0 वाद0 संख्या0 861/2019 अंतर्गत धारा 138 NI एक्ट।
02 – 1- अर्जुन सिंह राणा पुत्र किताब सिंह राणा निवासी भल्ला फार्म श्यामपुर ऋषिकेश जनपद देहरादून  उम्र- 48 वर्ष   संबंधित  फौ0वाद सं0 – 3362/2020 अंतर्गत धारण138 NI एक्ट। 
03 – नरेंद्र पोखरियाल पुत्र स्वर्गीय जीत सिंह पोखरियाल निवासी गढ़ी मयचक श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून उम्र 35 वर्ष संबंधित फौज0 वाद0 संख्या0 91/25 अंतर्गत धारा 138 NI एक्ट।
04 –  वीर सिंह बिष्ट पुत्र साहिब सिंह बिष्ट निवासी गली नंबर 25 बी अमित ग्राम गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून उम्र 30 वर्ष। फौज0 वाद0 संख्या0 159/24 अंतर्गत धारा 138 NI एक्ट
पुलिस टीम-
01.उ0नि0 सुमित चौधरी चौकी प्रभारी श्यामपुर  कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून
02. अपर उपनिरीक्षक मनोज
रावत चौकी श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेश
03.हे0कानि0 342 अमित राणा चौकी श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून।

Related Articles

हिन्दी English