IDPL फूटबाल ग्राउंड के पास से शराब तस्करी के आरोप में 1 अभियुक्त गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -
  • कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा 56 ट्रेटा पैक अवैध देशी शराब माल्टा की अवैध तस्करी/विक्रय करते हुये 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
ऋषिकेश :  एसएसपी  जनपद देहरादून  के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है| आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगणों को उपरोक्त क्रम में कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया है। पुलिस के मुताबिक़,   दिनांक 1.1.2025 को क्रमशः फुटबाल ग्राउण्ड के पास आईडीपीएल ऋषिकेश से 1 अभियुक्त को 56 ट्रेटा पैक अवैध देशी शराब माल्टा की अवैध तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया,अभियुक्तो के विरुद्ध  आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त का –
********************
1- अभियुक्त विक्की पुत्र  मुल्तान निवासी- गली न0-1 बापुग्राम आईडीपीएल थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष
 माल बरामदगी
1- 56 ट्रेटा पैक अवैध देशी शराब माल्टा
पुलिस टीम–
1-कानि0 रमेश मैठाणी
2-कानि0 यशपाल

Related Articles

हिन्दी English