ऋषिकेश : अमित ग्राम में राष्ट्रीय खेल महोत्सव में उत्तराखण्ड को प्रतिनिधित्व करने वालों खिलाड़ियों का हुआ स्वागत

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :अमित ग्राम में हाल ही में दिल्ली के इंदरा गांधी स्टेडियम में 1 से 3 दिसम्बर को आयोजित हुए राष्ट्रीय खेल महोत्सव में उत्तराखण्ड को प्रतिनिधित्व करते हुए  VAGS CLUB के आकाश, शोबिता शर्मा, निहारिका भरतवाल, कार्तिक असवाल के दूवारा योगा में चार गोल्ड और अंशिका छेत्री, विहान चौहान व आशुतोष भट्ट द्वारा ताईक्वांडो में तीन गोल्ड और विहान राणा व पारस रोथान द्वारा सिल्वर और अंश रमोला, शौर्य नौटियाल, अकस्त रतूडी व खुशी द्वारा BRONZE और मिक्स मार्शल आर्ट में चिराग ने सिल्वर मेडल जीता।अमित ग्राम के निवर्तमान पार्षद विपिन पंत  ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया और हेड कोच विकास और टीम मनैजर को भी सम्मानित किया.

ALSO READ:  देहरादून : हरियाणा से आ रहे थे देहरादून, कार दुर्घटनाग्रस्त 4 की मौत 1 घायल

Related Articles

हिन्दी English