ऋषिकेश : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे को सफल बनाने के लिए बनी योजना खैरी खुर्द में, स्थानीय प्रमुख कांग्रेसी नेता रहे मौजूद

ऋषिकेश : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे के 28 जनवरी को दून उत्तराखंड प्रस्तावित दौरे को सफल बनाने के उद्देश्य से कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक हुई. यह बैठक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापू नगर श्यामपुर के तत्वावधान में एक तैयारी बैठक थी जो खैरी खुर्द पंचायत भवन में संपन्न हुई l
बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता जयेंद्र रमोला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापू नगर श्यामपुर के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश एवं उत्साह है l उन्होंने कहा भाजपा अपनी नाकामयाबियों को छुपाने के लिए राम मंदिर का राजनीतिक इस्तेमाल करने से हिचक नहीं रही है l जबकि भाजपा की नीतियों के चलते आम जनमानस तरस एवं परेशान है l श्यामपुर ब्लॉक से 500 कार्यकर्ताओं को रैली में ले जाने का लक्ष्य रखा गयाlतैयारी बैठक में प्रदेश सचिव भगवती प्रसाद सेमवाल, रामस्वरूप रणकोटी, पूर्व प्रधान स्वरूप सिंह पुंडीर, पूर्व प्रधान सतीश रावत, उप प्रधान रोहित नेगी, कृष्ण खत्री, निर्मला देवी, योगराज दत्त नौटियाल, एडवोकेट राकेश देशवाल, जिला सचिव देव पोखरियाल, सम्मोहन सिंह रावत, धर्मराज सिंह पुंडीर, देवी प्रसाद व्यास, सुंदरमणी शास्त्री, धर्मेंद्र सिंह, वीरपाल सिंह राणा, जयप्रकाश यादव, बचन सिंह नेगी, गब्बर सिंह , प्रताप सिंह पोखरियाल आदि उपस्थित थे l