ऋषिकेश पीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव [चार्ली] ने NSUI ज्वाइन की

ख़बर शेयर करें -
देहरादून/ऋषिकेश : सोमवार को देहरादून में सदस्त्यता ग्रहण समारोह में ऋषिकेश पीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव कांग्रेस की छात्र संघ इकाई NSUI की  सदस्यता ग्रहण की.  इस अवसर पर NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष  वरुण चौधरी मौजूद रहे. उन्हूने पटका पहनाकर  छात्रसंघ  अध्यक्ष हिमांशु जाटव को  NSUI की सदस्यता ग्रहण करवाई गई. आपको बता दें हिमांशु ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीता था. चौधरी इस अवसर पर कहा हिमांशु एक एक्टिव कार्यकर्ता के तौर पर हमेशा शक्रिय रहे हैं. उनके संगठन को ज्वाइन करने से संगठन को मजबूती मिलेगी.  इस मौके पर सनी प्रजापति समेत कई युवा नेता मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English