ऋषिकेश : पानीपत के पहलवान उमेश ने जीती सबसे बड़ी कुश्ती, बने ऋषिकेश केसरी

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : बसंतोत्सव के उपलक्ष में शनिवार को नगर निगम प्रांगण में दूसरे दिन दंगल हुआ. सबसे बड़ी कुश्ती पानीपत के पहलवान उमेश पहलवान और मेरठ के प्रवीण पहलवान के बीच हुई. जिसमें उमेश पहलवान ने प्रवीण पहलवान को पटकनी देकर गदा और नकद ईनाम जीता. उन्हें बसंत गदा और नगद पुरस्कार से नवाजा गया । इस अवसर पर राम प्रसाद भारद्वाज और जयप्रकाश ठेकेदार, नागेंद्र सिंह, चरण पहलवान, भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज के द्वारा कुश्ती का कुशल संचालन किया.

ALSO READ:  नगर निगम मेयर टिकट...हल्द्वानी से ललित जोशी, श्रीनगर से मीना रावत और काशीपुर से संदीप सहगल को

2 दिन चले इस कुश्ती महोत्सव में लगभग 66 कुश्तियां हुई. इस दौरान कुश्ती का विशेष आकर्षण एक दिव्यांग आसिफ पहलवान ने जीत दर्ज की. साथ ही ऋषिकेश के राम चरण अखाड़े के सभी पहलवानों ने अपनी सभी कुश्तियां जीती। हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, नेपाल समेत कई राज्यों के सैकड़ों पहलवान पहुंचे थे तीर्थनगरी. इस अवसर पर मेला अध्यक्ष अनिता ममगाईं, संयोजक हर्षवर्धन शर्मा, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ,वरुण शर्मा ,सह संयोजक दीप शर्मा, महासचिव विनय उनियाल, उपाध्यक्ष जयेंद्र रमोला, धीरेंद्र जोशी, महंत विनय सारस्वत,विजय सारस्वत, अजय गर्ग, मनोज शेट्टी, प्रदीप शास्त्री पहलवान, ललित मोहन मिश्रा, मेजर गोविंद सिंह रावत, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, रामकृपाल गौतम, डीबीपीएस रावत,दीपक भारद्वाज, मनीष शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, राजेश दिवाकर, सुरेंद्र भट्ट, रंजन अंथवाल, प्रवीण रावत, जयेन्द्र रमोला समेत हजारों की संख्या में ऋषिकेश वासी उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English