ऋषिकेश : विश्व साईकल दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय रायवाला में साइकिल रैली का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

रायवाला/ऋषिकेश : रायवाला आर्मी स्टेशन स्थित केन्द्रीय विद्यालय में विश्व साईकल दिवस के अवसर पर विद्यालय द्वारा साईकल रैली का आयोजन किया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों के प्रतिभाग किया।

वीडियो में देखिये साइकिल रैली केवी रायवाला की–

शुक्रवार को विश्व साईकल दिवस के अवसर पर रायवाला आर्मी स्टेशन स्थित केन्द्रीय विद्यालय में साईकल रैली का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता बिष्ट ने हरी झंडी दिखा कर रैली का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने कहा की हम सभी को अधिक से अधिक साईकल चलाने का प्रयास करना चाहिए। साईकल चालने से शरीर स्वास्थ्य रहने के साथ ही ईंधन की बचत भी होती है। साईकल रैली विद्यालय से शुरू होकर आर्मी स्टेशन के अन्दर ही 5 किमी की दूरी तय कर रैली समाप्त की गयी।

ALSO READ:  श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज का सप्त दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ

इस दौरान विद्यालय के खेल शिक्षक मन मोहन सिंह नेगी, अनुराग धमान्दा, कविता रानी, टीपी भट्ट, सुनील भट्ट व प्रवीण आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English