ऋषिकेश : भाजपा जिला ऋषिकेश की एक दिवसीय कार्यसमिति बैठकहुई…घर-घर जायेंगे अगले 30 दिन कार्यकर्त्ता सरकार की जननीतियों को लेकर

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : भारतीय जनता पार्टी जिला ऋषिकेश की एकदिवसीय कार्यसमिति बुधवार को ऋषिकेश में आयोजित की गयी लरेलवे रोड स्थित श्री महाननंद आश्रम में हुयी बैठक में मुख्य वक्ता के रूप मे राज्य सभा सांसद और ऋषिकेश प्रभारी डॉ कल्पना सैनी उपस्थित रही l कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके एवं वन्देमातरम गीत के साथ किया गया l जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा द्वारा स्वागत भाषण से कार्यक्रम का आरंभ किया गया. अपने वक्तव्य में कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित कल्पना सैनी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की 30 मई को हमारे सरकार के 9 साल पूर्ण हो रहे हैंl इसी उपलक्ष में महा जनसंपर्क अभियान को चलाया जा रहा है लूसी के तहत यह बैठक आयोजित हो रही है. महा जनसंपर्क अभियान का अभिप्राय यानी जनता से से संपर्क करना और साथ ही उन कामों को को जनता तक पहुंचाना है जो हमारी सरकार के द्वारा किए गए हैं उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान सुकन्या योजना जनधन खाता योजना और अटल आयुष्मान योजना से तो गरीबों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो गयी हैं. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कोरोना काल में हमारे देश ने इतना संघर्ष किया कि आपदा को अवसर में बदल डाला l वैक्सीन का निर्माण करना बहुत बड़ी उपलब्धि साबित हुई है और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा दिल दिखाते हुए सर्वे भवंतु सुखिनः मंत्र को सार्थक करते हुए कोरोना वैक्सीन सिर्फ अपने देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को दिल खोलकर के सप्लाई करने का कार्य किया l

ALSO READ:  आवाज़ साहित्यिक संस्था ऋषिकेश को स्वतंत्रता दिवस पर मिला राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025

उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारत का लोहा मान रहा है और इसी के चलते जी 20 की अध्यक्षता मिलना बहुत बड़ी गौरव की बात है. भारत उसे बहुत ही जिम्मेदारी पूर्वक निभा भी रहा हैl इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद करते हुए कहा कि नकल विरोधी कानून का बनाना एक बहुत बड़ा कदम है. इससे हमारे युवाओं को बहुत अत्यधिक रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. उनके साथ न्याय होगा l इसके साथ ही 3 बार साल में मुफ्त गैस सिलेंडर देने की योजना है. इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक ब्रज भूषण गैरोला ने कहा मैं संघ का प्रचारक रहा हूं मैंने देश में बहुत ही डर का माहौल देखा है. किंतु आज प्रधानमंत्री मोदी के आने से देश में सुख शांति और विकास भरपूर हो रहा है. देश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है. महामंत्री पंकज शर्मा ने भी बैठक को सम्भोधित किया.

ALSO READ:  मुनि की रेती : नगर पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने रिबन काटकर तिरंगा मेला का विधिवत शुभारंभ किया

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने कार्यसमिति को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त किया. कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को महा संपर्क अभियान को सफल बनाने का पूरा प्रयास करना है. इसी संदर्भ में उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता को 1 जून से 30 जून तक होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सोंपी l इस अवसर पर ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं, आईटी प्रदेश संयोजक अजीत नेगी, मंच संचालन कर रहे महामंत्री दीपक धमीजा एवं राजेंद्र घड़ियाल, मनोज ध्यानी, दीवान सिंह रावत ,राहुल अग्रवाल, नीलम काला चमोली, प्रजापति कमला नेगी, पंकज शर्मा, प्रतीक कालिया ,गणेश रावत, राजकुमार राज, विनय कंडवाल, कविता शाह, विमला नैथानी, मोनिका जुयाल, जयंत शर्मा , प्रताप सिंह बस्सी, लक्ष्मी गुरंग,अक्षय कौशिक, पुनीता भंडारी, पूर्व राज्य मंत्री भगत राम कोठारी,माधुरी गुप्ता, गौरव कैंथोला, अजय बिष्ट, अनिकेत गुप्ता आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

हिन्दी English