ऋषिकेश : “विश्व जल दिवस” पर त्रिवेणी घाट पर जिला गंगा सुरक्षा समिति द्वारा रैली निकाली गयी, नुक्कड़ नाटक ने भी दिया जल सन्देश

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : जिला गंगा सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार के निर्देशन में जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल के नेतृत्व में जिला गंगा सुरक्षा समिति देहरादून द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विश्व जल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस क्रम में प्रातः नौ बजे स्मृतिवन ऋषिकेश में जिलाविकास अधिकारी एवं वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश ललित मोहन सिंह नेगी व स्मृतिवन संरक्षक विनोद जुगलान ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर फलदार पौधे रोपित कर ट्री गार्ड लगाए गये।इस अवसर पर समस्त उपस्थिति को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कपड़े के थैले और टोपियां वितरित की गईं।पौधरोपण के बाद त्रिवेणी घाट में गंगा स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम गङ्गा स्वच्छता जनजागरूकता रैली,नुक्कड़ नाटक,स्वच्छता अभियान आयोजन किया गया।
मौके पर उपस्थित हैप्पी होम स्कूल के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना और नुक्कड़नाटक कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।स्वच्छता रैली में बच्चों ने हमारी गंगा हम सबकी जिम्मेदारी और अपने गाँव शहर को न करें मैला,साथ लेकर चलें थैला।पॉलीथिन हटाएंगे स्वच्छ भारत बनाएंगे जैसे नारे लगाकर शहर वासियों को जागरूक किया।जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने समस्त उपस्थिति को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई साथ ही इस अवसर पर गंगा स्वच्छता संकल्प के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया। मौके पर वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश ललित मोहन सिंह नेगी, वन दरोगा मनसा राम गौड़,वनबीट अधिकारी राज बहादुर सिंह,स्वजल परियोजना प्रभारी मंजू जोशी,विनीता रमोला, तुलसी मठ के महंत रवि शास्त्री,गंगा सभा के जतन स्वरूप भटनागर,सुभाष वैरागी,हैप्पी होम स्कूल प्रमुख प्रतिभा सरन,छात्र नेता विजय जुगलान,जिला पर्यावरण प्रमुख विजय सिंह बिष्ट, त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक जगत सिंह,अशोक कुमार,शैलेश कुमार,अंकित भट्ट,महावीर चमोली,सूरज तिवारी आदि ने प्रमुखता के साथ सहयोग किया।कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा सरन और विनोद जुगलान ने संयुक्त रूप से किया।जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल ने धन्यवाद ज्ञापित कर सभी उपस्थिति का आभार जताते हुए सभी से गंगा की निर्मलता में सहयोग की अपील की।

जिला गङ्गा सुरक्षा समिति के सदस्य विनोद जुगलान ने बताया कि समिति की ओर से जिलाधिकारी के निर्देशन पर 16 मार्च से 31 मार्च तक गङ्गा स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।समिति के सदस्य इस दौरान विद्यालयों में जाकर जनजागरूकता के साथ गंगा स्वच्छता संकल्प अभियान चलायेंगे।

Related Articles

हिन्दी English