ऋषिकेश : चंपावत उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ऐतिहासिक जीत पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने चंपावत की जनता का आभार व्यक्त किया है
ऋषिकेश : चंपावत उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भारी बहुमत (54 हज़ार से अधिक) से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने चंपावत की जनता का आभार व्यक्त किया है।
अग्रवाल ने कहा कि चंपावत की जनता ने युवा सोच को जीताकर इतिहास रचा है। युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ऐतिहासिक जीत है। कहा कि उत्तराखंड के इतिहास में 54 हजार से ज्यादा अंतर से यह पहली जीत होगी। जनता से कांग्रेस को नकारते हुए प्रत्याशी की जमानत जब्त की है। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से पूर्व में ही कहा गया था कि चंपावत की भूमि नया इतिहास रचेगी, इस धरती से युवा मुख्यमंत्री आएंगे।अग्रवाल ने कहा कि चंपावत की जनता से विकास कार्यों पर अपनी मोहर लगाते हुए धामी जी को विधानसभा में भेजा है। कहा कि श्री धामी जी ने चंपावत को जो अनेक विकासपरक सौगातें दी, उसकी भरपाई के रूप में जनता से अपना मतरूपी आशीर्वाद दिया। कहा कि
अग्रवाल जी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले सीएम धामी ने जो भी वायदे जनता से किए। उन पर वह खरे उतरे हैं। उन्होंने समान नागरिक संहिता को लागू करने का काम शुरू कर दिया है। जिसके अंतर्गत कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री युवा पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में बहुआयामी योजनाएं संचालित हैं। कहा कि धामी जी के नेतृत्व में प्रदेश सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर है।अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन विकास पर विशेष रूप से फोकस है। कृषि एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी केंद्र सरकार के सहयोग से विशेष योजनाएं चल रही हैं। राज्य में उज्जवला योजना का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा सीएम धामी ने चुनाव से पूर्व अंत्योदय कॉर्ड धारकों को साल में तीन मुफ्त सिंलेडर देने का वादा किया था, जिसका शासनादेश जारी कर दिया गया है।
अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार प्रधानमंत्री मोदी की कार्यसंस्कृति का अनुसरण करते हुए सरलीकरण, समाधान, निस्तारण के लक्ष्य के साथ काम कर रही है।