ऋषिकेश : तीन गिरफ्तार, शराब तस्करी के आरोप में

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अलग-अलग स्थान से 03 अभियुक्तो को अवैध शराब तस्करी/विक्रय व परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून सी अजय सिंह  द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है ।
उक्त आदेश के अनुपालन में कोतवाली ऋषिकेश द्वारा थाना क्षेत्र में टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाकर गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार अवैध शराब के  तस्करों के ठिकानों पर दबिश देकर कार्यवाही की जा रही है।उक्त कार्यवाही के क्रम में दिनांक 18/19.08.2025  को पुलिस टीमो द्वारा थाना ऋषिकेश क्षेत्र मे अलग-अलग स्थानो पर चैकिग के दौरान ( गोविंद नगर, ऋषिकेश, जाटव बस्ती ) से 03 अभियुक्तो को अवैध शराब की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तो के विरुद्ध मु0अ0सं0- 396/25,                 397/25,                   398/25, अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम के अभियोग पंजीकृत किये गये हैं
 दिनांक 19.08.25 को अभियुक्त गणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।  ऋषिकेश पुलिस का अवैध शराब के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
*1- अभिषेक पुत्र सुरेश निवासी निवासी गोविन्द नगर झुग्गी झोपडी ऋषिकेश उम्र 21 वर्ष
*2- सोनू  पुत्र विशम्बर दयाल निवासी – न्यु जाटव बस्ती ऋषिकेश जिला देहरादून उम्र – 35 वर्ष
*3- टिंकु पुत्र स्व0 कुरडी सिंह निवासी शिवाजी नगर गली न0 1 ऋषिकेश उम्र 30 वर्ष
अभियुक्तगणों से बरामद माल
 =================
1- 26 टैट्रा पैक देशी शराब माल्टा
2- 26 पाउच  देशी शराब माल्टा
3- 131 टैट्रा पैक देशी शराब माल्टा
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास  की जानकारी की जा रही है ।
पुलिस टीम
 1- हेड कानि0 220 अनिल पुंडीर
2- का0 1378 आशुतोष
 3- का0 1261 संजय सेजवाल
4-कानि0 1368 सोहन सिह
5-कानि0 138 मोहकम सिंह
6- कानि0 434 पुष्पेन्द्र

Related Articles

हिन्दी English