ऋषिकेश :केदारनाथ घाटी में सर पर पत्थर लगने से ओडिशा का यात्री घायल, एयर एम्बुलेंस लेकर आयी एम्स में, हालत नाजुक (Video)
ऋषिकेश : ओडिशा के एक यात्री के सर पर पत्थर लगने से घायल हो गया. उसके बाद उसे तुरंत एयर एम्बुलेंस से एम्स ऋषिकेश लाया गया है. गुरूवार को केदारनाथ मार्ग में घायल हुए उड़ीसा के तीर्थयात्री की हालत गंभीर बनी हुई है।
वीडियो ————————————->>>>
एअर एम्बुलेन्स के माध्यम से एम्स ऋषिकेश लाए गए घायल यात्री को उपचार हेतु अस्प्ताल की ट्रॉमा इमरजेन्सी में भर्ती किया गया है. यात्री के सिर पर गंभीर चोटें हैं और उसे वेन्टिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. केदारनाथ यात्री को दोपहर के समय हेलीकॉप्टर द्वारा सोनप्रयाग (रूद्रप्रयाग) से एम्स ऋषिकेश लाया गया. जिला झारसूड़ा, उड़ीसा के रहने वाले 61 वर्षीय तीर्थ यात्री पंचानन बराई के उपचार के बारे में जानकारी देते हुए एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि पत्थर लगने के कारण यात्री के सिर पर गंभीर चोटें आायी हैं और उसके सिर पर गहरे जख्म हैं. उसके सिर से खून ज्यादा बह जाने के कारण वह बेहोशी की अवस्था में है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. नाजुक हालत को देखते हुए उसे वेन्टिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. उन्होंने बताया कि ट्रॉमा विभाग के चिकित्सकों द्वारा घायल यात्री का इलाज किया जा रहा है.