ऋषिकेश : नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड ने मनाई ख़ुशी आतिशबाजी कर, 1455 पदों पर निकली सीधी भर्ती

देहरादून के बाद ऋषिकेश में मनाई खुशी महासंघ ने सरकार को कहा शुक्रिया

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड की तरफ से उत्तराखंड सरकार एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का आभार ब्यक्त किया है। संघ ने धामी सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है वैकेंसी निकालने के लिए।

वीडियो देखिये—खुशी मनाते हुए-

संघ ने कहा हमारी मेहनत का फल बहुत ही जल्दी 1455 पदों पर नर्सिंग मेडिकल कॉलेज के विज्ञापन का विज्ञप्ति प्रस्तुत कर सभी बेरोजगार नर्सिंग साथियों को दीपावली एवं नव वर्ष की भेंट स्वरूप बहुत बड़ा तोहफा धामी सरकार ने दिया है। इस फैसले से हजारों घरों में ख़ुशी लौटेगी। नर्सिंग महासंघ के अध्यक्ष हर्ष व्यास की तरफ से उत्तराखंड सरकार का आभार ब्यक्त किया गया और धन्यवाद कहा गया। साथ ही सरकार से निवेदन कि जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को नियुक्ति प्रदान कर उत्तराखंड को बेहतर चिकित्सा स्वास्थ्य प्रदान करने के कार्यों में एक और योगदान शामिल हो। नर्सिंग महासंघ की तरफ से धन सिंह रावत एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं समस्त मंत्रीगण, और चयन आयोग का भी शुक्रिया अदा किया गया। नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास ने कहा है की हमें पूर्ण विश्वास है कि स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और उत्तराखंड सरकार मेडिकल कॉलेज के 1455 पदों पर जल्द से जल्द नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति करेंगे। जिससे उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर  हो सकेंगी साथ ही सरकार में युवाओं का भरोसा बढ़ेगा।

Related Articles

हिन्दी English