ऋषिकेश : NSUI का घेराव, कुलपति को समस्या के लिए ज्ञापन सौंपा

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश: आज दिनांक 29/07/2025 को ऋषिकेश कॉलेज परिसर में छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव के नेतृत्व में परीक्षा परिणामों व आधारभूत संरचना के लिए श्री देव सुमन विश्वविद्यालय उत्तराखंड के कुलपति का घेराव किया गया।छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया कि ऋषिकेश कॉलेज समस्याओं का केंद्र बन चुका है. यहाँ छात्र को अपनी नाम की त्रुटि भी ठीक करनी हो तो उन्हें चम्बा मुख्यालय जाना पड़ता है. ऋषिकेश कॉलेज में हर बार छात्रों को परीक्षा परिणाम के लिए समस्या का सामना करना पड़ता है. बीते दिनों वाणिज्य संकाय के आए परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों में काफ़ी आक्रोश है. क्यूंकि  70-80 प्रतिशत छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम ख़राब होना बैक आ जाना बहुत निंदनीय है. विश्वविद्यालय को इस पर कार्यवाही कर संबंधित अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करनी चाहिए. जिससे की भविष्य में एसी गलती ना दोराही जाए। हिमांशु ने बताया की ऋषिकेश कॉलेज में छात्र छात्राओं के बैठने तक की जगह नहीं है. हमारी माँग है कि जल्द से जल्द इस मुद्दों पर कार्यवाही की जाए. अन्यथा छात्रसंघ व समस्त छात्र छात्राएं आंदोलन के लिए  बाध्य  होंगे. जिसकी संपूर्ण ज़िम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।
छात्र नेता मानव रावत और छात्र नेत्री मानसी सती ने बताया कि कॉलेज में मूलभूत समस्याओं तक को ठीक करने की पॉवर नहीं है. विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में कैंटीन की व्यवस्था नहीं है. पुरुष छात्रवास का आख़िरी बार पुनःनिर्माण का कार्य कब हुआ था. ये तक किसी को नहीं पता होगा ऋषिकेश परिसर इतना बड़ा कॉलेज है. जिसमें  सफ़ाई कर्मचारियों की संख्या बहुत कम है. जिस वजह से कॉलेज परिसर में साफ़ सफ़ाई नहीं हो पा रही है। छात्रों को हर छोटी सी छोटी समस्याओं के लिए विश्वविद्यालय के मुख्यालय चंबा जाना पड़ता है। हमारी माँगो को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. यही हमारी माँग है।ज्ञापन देने वालो में उदित झा, दीपक साहनी, कृष्ण, प्रिया जागुरी, भूमि, रेहान बंदोलिया, भूमिका कंडवाल, कार्तिक, आशीष कुमार, दीपक कुशवाहा, कृतिका, कावेरी, विनायक, रूपम, अभिषेक कुमार आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

Related Articles

हिन्दी English