ऋषिकेश : कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के जन्म दिन पर कोई भी कार्यकर्ता उपहार, पुष्पगुच्छ, शॉल या अन्य कीमती सामान न लेकर आएं :ताजेन्द्र सिंह नेगी

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : आगामी 24 मई दिन मंगलवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जी के जन्मदिन के अवसर पर कोई भी कार्यकर्ता उपहार, पुष्पगुच्छ, शॉल या अन्य कीमती सामान न लेकर आएं।यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी ताजेंद्र सिंह नेगी द्वारा दी गयी है।

उनके द्वारा बताया गया कि “मंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्र में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, प्रतिभाओं को निखारने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, रोगियों को फल या किसी जरूरतमंद की सहायता के रूप में उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करें।नेगी ने कहा कि मंत्री जी के जन्मदिन पर ऐसा कार्य करें, जो समाज हित में हो, जिससे किसी की मदद की जा सके। बताया कि मंत्री जी जनहित के कार्यों में सदैव बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करते हैं। सामाजिक कार्यों को प्राथमिकता के साथ करते हैं।”

नेगी ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि “अपनी शुभकामनाएं गिफ्ट्स व अन्य सामग्रियों के बजाय किसी के चेहरे पर मुस्कान लाकर दें। यही मंत्री जी के लिए सच्ची शुभकामनाएं व बधाई संदेश होगा।”

Related Articles

हिन्दी English