ऋषिकेश : चीला रेंज में शक्ति नगर में वन अधिकारी चीला वार्डन (SDO) का नहीं लगा कुछ सुराग, SDRF का सर्च अभियान जारी
ऋषिकेश : चीला रेंज में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में चार वन अधिकारियों की मौत हो गयी थी. जबकि महिला अधिकारी और वन्य जीव प्रतिपालक (SDO) चीला, आलोकी का अभी तक कुछ नहीं पता चल पाया है.SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के नेतृत्व में उनको ढूँढने के लिए सर्च अभियान लगातार जारी है. SDRF और पुलिस की टीमें खोजने में लगी हुई है. चीला शक्ति नाहर का पानी भी रोक दिया है. आपको बता दें सोमवार को शाम के वक्त एक इंटरसेप्टर गाड़ी का ट्रायल रन चल रहा था. उसी दौरान जीप का टायर फटने से यह दुर्घटना हुई थी. मृतकों में चीला रेंज के रेंजर शैलेश घिल्डियाल, उम्र 42 वर्ष, डिप्टी रेंजर प्रमोद ध्यानी उम्र 43 वर्ष, महावत सैफ अली उम्र 25 वर्ष और कुलराज उम्र 35 साल (सभी चीला रेंज से सम्बंधित) शामिल थे. जबकि घायलों में अमित सेमवाल 41 वर्ष, अश्विन बीजू उम्र 24 वर्ष, अंकुश उम्र 40 वर्ष, डा राकेश नौटियाल उम्र 50 वर्ष और हिमांशु उम्र 36 वर्ष शामिल है। घायलों में से अमित सेमवाल और अश्विन बीजू की हालत नाजुक बनी हुई है।इनका उपचार ऋषिकेश एम्स में चल रहा है.
SDO आलोकी कुछ समय पहले तक मोतीचूर रेंज की रेंजर थी, प्रोमोशन होने के बाद वह चीला की वन्य जीव प्रतिपालक (SDO) बनी थी. ट्रायल रन के दौरान वह भी उसी जीप में सवार थी. आलोकी एक काबिल महिला अधिकारी मानी जाती थी वन महकमे में. अभी तक कुछ उनका कुछ नहीं पता चल पाया है. वन महकमे ने पांच कर्मी खो दिए हैं. ऐसे में वन मंत्री सुबोध उनियाल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुःख जताया है. वहीँ वन मंत्री ने इसके जांच के आदेश भी दे दिए हैं.