ऋषिकेश :निशा ग्रेवाल भी पहुंची अपने घर यूक्रेन से, बोली रोमानिया हो कर हमें एयर लिफ्ट किया गया पहले बैच में आ गया था नंबर

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : श्यामपुर की रहने वाली निशा ग्रेवाल भी अपने घर पहुँच गयी है. मेडिकल की छात्रा पढ़ाई करने यूक्रेन गयी थी. लेकिन युद्ध के हालात के बाद पहले बैच में नंबर आने के बाद ख़ुशी जाहिर की निशा ने. ऋषिकेश की दो छात्राएं आयीं हैं आज. आयुषी राय जो आवास विकास की रहने वाली हैं और निशा ग्रेवाल जो श्यामपुर की रहने वाली है. निशा ने बताया हमें शाम को फोन आया था कल आपको तैयार रहना है जरुरी सामान अपने पास रख लें.हमें बैग पैक किया जरुरी सामान रखा कुछ खाने का बाकी कुछ कपडे बाकी पासपोर्ट इत्यादि. मुंबई की फ्लाइट हमें मिली सीधे. वहां से हम दिल्ली होते हुए देहरादून आये. मुंबई एयरपोर्ट पर एक जवान ने पूछा कहाँ के रहने वाले हो जब हमने बताया उन्होंने काफी मदद की. कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला भी मिलने पहुंचे निशा से, जाने वहां के हालात.

ALSO READ:  ऊखीमठ नगर पंचायत, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों तथा नगर पंचायत मदमहेश्वर मेला समिति ने मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी का हार्दिक आभार व्यक्त किया, जानें मामला

वहीँ जयेन्द्र रमोला राज्य सरकार पर बरसे, कहा आयुषी को अपने खर्चे से मुंबई से देहरादून तक की यात्रा करनी पड़ी, निशा ने भी बताया एक जवान ने मदद की. ऐसे में उन्होंने आरोप लगाया सरकार का फेलियर है यह. जब गाइडलाइन जारी की गयी थी सर्कार अपने खर्चे पर घर तक छोड़ेगी तो क्योँ नहीं छोड़ा ? अभी और भी लोग आएंगे. ऐसे में यह राज्य सरकार की घोर लापरवाही है.

Related Articles

हिन्दी English