ऋषिकेश : तिलक रोड पर सड़क किनारे नवजात शिशु मिला, निजी हॉस्पिटल में रखा गया है, पुलिस जांच में जुटी
ऋषिकेश : बुधवार को ऋषिकेश के तिलक मार्ग डाक्टर्स कालोनी के समीप सड़क के किनारे एक नवजात शिशु मिलने सनसनी मच गयी. नवजात शिशु को पास ही निजी चिकित्सालय में रखा गया है। उपचार के बाद शिशु अब सुरक्षित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीँ जैसे मामले की जानकारी राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल को मिली वे भी मौके पर पहुंची और सम्बंधित मामले में जानकारी जुताई. पुलिस को भी उचित दिशा निर्देश दिए.
सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल नारंग ने बताया कि बुधवार की दोपहर एक महिला एक नवजात शिशु को लेकर उनके कोहली मार्केट स्थित मेडिकल स्टोर में आई और बताया कि यह नवजात शिशु उसे तिलक मार्ग स्थित डाक्टर्स एवं स्टाफ कालोनी के बाहर सड़क के किनारे मिला है। जिसे वह रेलवे रोड स्थित प्रसाद हास्पिटल लेकर गए। डा. हरिओम प्रसाद ने बताया कि बच्चे को हीटर में रखने के बाद आवश्यकतानुसार आक्सीजन दी गई। जिसके बाद बच्चा स्वस्थ है। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने बताया कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं . यह पता लगाया जा रहा है कि संबंधित क्षेत्र में आसपास किस घर से इस नवजात का संबंध हो सकता है। इस तरह से दिन-दहाड़े ब्यस्तम तिलक रोड पर नवजात शिशु मिलने से शहर में चर्चाएं भी हो रही हैं.