ऋषिकेश : लक्ष्मण झूला क्षेत्र से नेपाली महिला गायब, पति परेशान इलाज के लिए लाया था भारत
ऋषिकेश : यमकेश्वर ब्लाक के बिजनी इलाके से एक नेपाली महिला के गायब होने का मामला सामने आया है. मामले में महिला के पति नरवीर बहादुर ने गुमशुदगी लिखवा दी है. लक्ष्मण झूला पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
नरवीर बहादुर, लापता नेपाली महिला का पति
दरअसल, नेपाल की रहने वाली महिला चंद्रा देवी (45) पत्नी नरवीर बहादुर उम्र 50 वर्ष 22 दिशम्बर से लापता है. पति ने पुलिस को दी तहरीर के अनुसार वह मजदूरी का काम करता है. बिजनी इलाके में टेंट लगाकर रहते हैं. लगभग 50 मजदूर नेपाल से यहाँ पर काम के सिलसिले में आये हैं और वे आस पास इलाके में मजदूरी का काम करते हैं. नरवीर बहादुर भी टेंट लगाकर वहीँ रहता है. उसने बताया 22 दिसंबर को सुबह छह बजे के लगभग से गायब है. वह टेंट में सोया हुआ था जब उसकी आँख खुली तो वह नहीं मिली. उसके बाद उसने आस-पास इलाके, देहरादून, ऋषिकेश में ढूँढा लेकिन कुछ नहीं पता चला. फिर लक्ष्मण झूला पुलिस के पास जाकर उसने गुमशुदगी लिखवाई. लिखित तहरीर में उसने बताया कोई बहला फुसला कर ले गया है लेकिन कौन है वह ब्यक्ति उसका नाम नहीं लिखा गया है. ऐसे में दर दर भटक रहे नरवीर बहादुर का कहना है वह काफी परेशान है. उसके बच्चे रोज फोन करते हैं मां मिली या नहीं ? पति के अनुसार उसके छह बच्चे हैं तीन लड़कियां और तीन लड़के.
दो लड़के गुजरात में काम करते हैं एक लड़का नेपाल में आठवीं कक्षा में पढता है, जबकि तीनों लड़कियों की और दोनों लड़कों की शादी हो चुकी है. पति के अनुसार वह पत्नी का इलाज कराने के लिए 3 दिसंबर को अपने गाँव भूरती जिला देलख, नानपा वार्ड 3, भेरी, नेपाल से यहाँ लाया था. नरवीर ने बताया उसके बाद वह काम भी नहीं कर पा रहा है. काम जो करे या पत्नी को ढूंढें. नरवीर के अनुसार पत्नी को ढूँढने में उसने अब लक्ष्मण झूला पुलिस से गुहार लगाईं है. देखना होगा अब लक्ष्मण झूला पुलिस नेपाली महिला को ढूंढ पाती या नहीं.