ऋषिकेश: NBW था जारी दोनों के खिलाफ, थे फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • वारंण्टियो के विरूद्ध लगातार गिरफ्तारी की कार्यवाही में ,ऋषिकेश पुलिस द्वारा 02 वारंटियो को गिरफ्तार किया गया
ऋषिकेश : कोतवाली ऋषिकेश पुलिस को विभिन्न अभियोग/वादो में फरार चल रहे/ वारन्टियो के  गिरफ्तारी वारण्ट (NBW)तामील हेतु माननीय न्यायालयो से प्राप्त हुये है । वारंटो की तामील हेतु पुलिस टीमो द्वारा लगातार वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु उनके पतो पर दबिश दी जा रही है। दिनांक 19.11.25 को पुलिस टीम द्वारा NBW वाद संख्या-637/17 धारा 138 NI. Act बनाम अमर सिह तोमर पुत्र स्व0  जय सिह तोमर निवासी सोमेश्वर नगर 13/139 अपर गंगानगर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र-38 वर्ष व वाद संख्या 598/22 धारा 279/304ए भादवि बनाम भूपेन्द्र सिह पुत्र  विरेन्द्र सिह निवासी वार्ड न0-02 चोपडा फार्म खडकमाफ श्यामपुर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र-31 वर्ष को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। वारंटियो को समय से अग्रिम कार्यवाही करते हुए  न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है  ।*
गिरफ्तार वारण्टी का नाम पता:
1- अमर सिह तोमर पुत्र स्व0  जय सिह तोमर निवासी सोमेश्वर नगर 13/139 अपर गंगानगर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र-38 वर्ष ।
2-भूपेन्द्र सिह पुत्र विरेन्द्र सिह निवासी वार्ड न0-02 चोपडा फार्म खडकमाफ श्यामपुर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र-31 वर्ष।
विवरण गिरफ्तारी 
अभियुक्त गणो को  न्यायालय से प्राप्त वारण्ट के आधार पर गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस टीम –
1-उ0नि0  आरती कलूडा
2-अ0उ0नि0 मनोज रावत
3- हे0का0 256 ईश कुमार
4-हे0का0 342 अमित राणा 
5-का0 616 तेजपाल सिह

Related Articles

हिन्दी English