ऋषिकेश : नमामि नर्मदा संघ की टीम ने मुलाकात की माँ भगवती सुरकंडा देव डोली उपासक अजय बिजल्वाण से, लिया आशीर्वाद


ऋषिकेश :नमामि नर्मदा संघ के सदस्य पहुंचे ढालवाला स्थित माँ भगवती सुरकंडा देवी मंदिर. यहाँ पहुँच माँ भगवती सुरकंडा देवी डोली उपासक अजय बिजल्वाण से मिले नमामि नर्मदा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिश उनियाल राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत कौर राष्ट्रीय कार्यकारिणी कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ सोनम सेमवाल प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल वैदिक आचार्य नितीश चंद्र खंण्डूरी ने माँ सुरकंडा दिव्य दरबार में आशीर्वाद प्राप्त किया. डोली उपासक को कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र दिया एवं उनके द्वारा संघ के वार्षिक कार्यक्रम नगर चुनरी शोभायात्रा हेतू शुभकामना प्रेषित की. भेंट वार्ता के दौरान आदिकाल से विश्व वंदनीय देश प्रदेश का पालन पोषण करने वाली मोक्षदायिनी देवनदी मां गंगा की स्वच्छता निर्मलता ऋषि मुनियों की पवित्र परंपरा प्रकृति उपासना पर्यावरण संरक्षण जल जंगल जमीन के विषय पर अपने रखे.